राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डॉक्टर्स के लिए हुआ ऑनलाइन सिंगिंग कॉम्पिटिशन, कोटा की सविता खंडेलिया ने TOP-10 में बनाई जगह

उत्तर भारत के डॉक्टर्स के लिए हुए सुर सम्राट ऑनलाइन सिंगिंग कॉम्पिटिशन में कोटा की गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर सविता खंडेलिया ने टॉप-10 में जगह बनाई है. डॉक्टर सविता खंडेलिया ने बताया कि सुर सम्राट ऑनलाइन सिंगिंग कॉम्पिटिशन में करीब 2 हजार डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया था.

online singing competition, कोटा न्यूज़
ऑनलाइन सिंगिंग कॉम्पिटिशन के टॉप-10 में पहुंची कोटा की डॉक्टर संगीता खंडेलिया

By

Published : May 31, 2020, 6:47 PM IST

Updated : May 31, 2020, 9:29 PM IST

कोटा.उत्तर भारत के डॉक्टर्स के लिए हुए सुर सम्राट ऑनलाइन सिंगिंग कॉम्पिटिशन में कोटा की डॉक्टर सविता खंडेलिया ने टॉप-10 में जगह बनाई है. उन्होंने बिना म्यूजिक के गाना बनाकर भेजा था, जो कि सेलेक्ट कर लिया गया और इनकी टॉप टेन में जगह बन गई. भावना खंडेलिया ने पहले भी कई सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है.

कोटा की सविता खंडेलिया ने TOP-10 में बनाई जगह

मेडिकल कॉलेज में गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर सविता खंडेलिया ने बताया कि सुर सम्राट ऑनलाइन सिंगिंग कॉम्पिटिशन में केरला, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के अलावा कई राज्यों से करीब 2 हजार डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया था. इसमें से 10 लोगों को चुना गया है. मेरे चुने जाने पर बॉलीवुड सिंगर शान ने फोन कर फीडबैक दिया है.

पढ़ें:कोरोना से जंग में मिसाल बनी दौसा रसोई...2 लाख से अधिक लोगों को खिलाया खाना...अब गरीब बेटियों की शादी में निभा रहे जिम्मेदारी

साथ ही डॉक्टर सविता ने बताया कि उन्हें शुरू से ही गानों का शौक नहीं था. लेकिन, बाद में ऐसे ही गुनगुनाने पर पति डॉ. विकास खंडेलिया ने सहयोग किया. उनके कहने पर ही मेरी रुचि इसमें बढ़ती चली गई. इसके बाद कोटा में ही पंडित सुदर्शन गौतम से सिंगिंग के लिए ट्रेनिंग ली. डॉक्टर सविता ने बताया कि वो पर्यावरण, मतदान और कोरोना के लिए गीत बना चुकी हैं.

Last Updated : May 31, 2020, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details