कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना से बचाव की दिशा में गुरुवार को एक कदम बढ़ाते हुए कोटा जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने प्लाजमा थैरपी से इलाज शुरू किया है. चिकित्सों ने 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज को प्लाज्मा चढ़ाकर इलाज शुरू किया गया.
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना बताया कि, गुरुवार को प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरु किया गया. 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव रोगी के ऑक्सीजन की कमी होने पर प्लाज्मा चढ़ाया गया. उन्होंने बताया कि, रोगी बी पॉजिटिव रक्त समूह का था, जिसको प्लाज्मा सफलता पूर्वक चढ़ाया गया. रोगी को उच्च रक्तचाप और डायबिटीज की बिमारी है. उन्होंने बताया कि, कोरोना प्लाज्मा प्रोटोकॉल के तहत शुक्रवार को भी मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाया जाएगा.
ये पढ़ें:बाघिन के इश्क में रणथंभौर से चलकर मुकुंदरा पहुंचने वाले बाघ की मौत, जानिए उसके अंतिम सफर के बारे में
डॉ. सरदाना ने बताया कि, प्लाज्मा थेरेपी से इलाज के लिए जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ के निर्देशन में प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे थे. मेडिकल कॉलेज औऱशहर के गणमान्य नागरिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं की ओर से प्लाज्मा डोनेशन के लिए कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को लगातार प्रेरित किया जा रहा था. प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने वाले चिकित्सको्ं की टीम में डॉ. मनोज सेलूजा, डॉ. पंकज जैन, रेजिडेंट चिकित्सक डॉ. गौरव भार्गव, डॉ.संदीप, डॉ. सोनी और डॉ. विश्वेन्द्र उपस्थित रहे.