राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 3, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 10:54 PM IST

ETV Bharat / city

विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेरा, खनन मंत्री पर लगाया गंभीर आरोप...CM को लिखा पत्र

कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने सीएम अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर खनन मंत्री को पद से हटाने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि प्रदेश में अवैध खनन माफिया तब तक पनपता रहेगा जब तक खनन विभाग के भ्रष्ट मुखिया इस पद पर बने रहेंगे.

Bharat Singh wrote a letter to CM Gehlot,  Bharat Singh wrote a letter about illegal mining
भरत सिंह ने एक बार फिर अपने ही सरकार को घेरा

कोटा.सांगोद के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर खनन मंत्री को पद से हटाने की मांग की है. विधायक भरत सिंह ने पत्र में खनन विभाग के मुखिया और बारां जिले में ही खनन विभाग में भ्रष्टाचार पनपने की बात लिखी है. उन्होंने लिखा है कि बारां जिले से ही भ्रष्टाचार की गंगोत्री निकलती है. साथ ही बिल्ली को ही दूध की रखवाली पर लगाया हुआ है.

भरत सिंह ने एक बार फिर अपने ही सरकार को घेरा

पढ़ें- जयपुर सेंट्रल जेल में आपस में भिड़े खूंखार कैदी, कैदियों को अन्य जेलों में किया गया शिफ्ट

जानकारी के अनुसार बारां जिले में 1 अप्रैल को शाहाबाद इलाके के कड़ैयावन में चारागाह भूमि पर अवैध खनन करते हुए रामस्वरूप सहरिया की मौत हो गई थी. इसी मामले में सांगोद विधायक भरत सिंह ने एक पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है. पत्र में उन्होंने जिक्र किया है कि अवैध खनन करते हुए पहले भी तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

भरत सिंह ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र

भरत सिंह ने लिखा है कि यह पुरानी घटना नहीं है, लेकिन कुछ महीने पहले इस तरह की घटनाएं हुई है. बारां जिले में सहरिया मजदूरों की मौत होती है, लेकिन अवैध खनन कभी भी बंद नहीं होता है. बारां वह जिला है, जहां पर मंत्री भ्रष्ट अधिकारियों को छांट-छांट कर लगाते हैं. उन्होंने लिखा कि बारां के पूर्व जिला कलेक्टर और आईपीएस इंद्र सिंह राव जेल में है. उनको मंत्री की पसंद पर ही बारां जिले में पदस्थापित किया गया था.

भ्रष्टाचार की गंगोत्री बारां जिले से ही निकलती है

उन्होंने लिखा है कि प्रदेश में अवैध खनन माफिया तब तक पनपता रहेगा जब तक खनन विभाग के भ्रष्ट मुखिया इस पद पर बने रहेंगे. खनन विभाग में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बारां जिले से ही निकलती है. उन्होंने लिखा कि खनन विभाग के मामले में बिल्ली को ही दूध की रखवाली करने के लिए आपने लगा रखा है. साथ ही विधायक भरत सिंह ने मांग की कि भ्रष्ट लोगों को जिम्मेदार पद से हटाया जाए. छोटे कर्मचारियों को निलंबित करना भी सही नहीं है. खनिज विभाग के मुखिया को ही निलंबित किया जाए. हालांकि, ईटीवी भारत इस पत्र की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details