कोटा. शहर के मेडिकल कॉलेज में भव्य सेंट्रल लाइब्रेरी का भवन तैयार हो गया है. लेकिन लाइब्रेरियन की पोस्ट अभी तक भी खाली है. साथ ही अभी फर्नीचर की भी व्यवस्था भी नहीं हो पाई है. ऐसे तमाम वजहों के साथ लाइब्रेरी के उद्घाटन की तारीख तय नहीं होने के कारण अभी तक लाइब्रेरी चालू नहीं हो पाई है.
सेंट्रल लाइब्रेरी अभी भी कर रही उद्घाटन का इंतजार लाइब्रेरी व एनाटॉमी विभागाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब दो करोड़ का फर्नीचर के लिए लिखकर दिया चुका है. लेकिन अभी तक फर्नीचर नहीं आ पाया है और पुरानी लाइब्रेरी का सामान भी धीरे-धीरे नए भवन में शिफ्ट किया जा रहा है. उनका कहना है कि लाइब्रेरी तो करीब पीडब्ल्यूडी ने डेढ़ साल पहले ही मेडिकल कालेज को हैंड ओवर कर दी लेकिन लाइब्रेरियन की पोस्ट ही अभी खाली है.
पढ़ें: पहली बार अलवर में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 70 देशों की 446 फिल्में होंगी प्रदर्शित
ऐसी कमियां दूर होने के बाद ही लाइब्रेरी शुरू हो पाएगी. इसके अलावा अन्य कर्मचारियों की भी आवश्यकता होगी जो कि अभी करीब 3 ही कर्मचारी लाइब्रेरी में कार्यरत है. अभी भी पुरानी लाईब्रेरी में फर्नीचर भी खराब होकर पड़ा है. कुर्सियां तक टूटी हुई है. इसके लिए विभागाध्यक्ष ने कई बार लिखित में दिया हुआ है. बता दें कि उद्घाटन के लिए राज्य सरकार से भी लेटर दिया जा चुका है. डेट अभी निर्धारित नहीं हुई है फिर भी धीरे-धीरे पुरानी लाइब्रेरी का सामान शिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही 2 करोड़ रुपए के फर्नीचर की भी मांग विभाग कर चुका हैं जो अभी तक नहीं आ पाया है.