कोटा. शहर के एमबीएस और जेके लोन अस्पताल में बुधवार को 70 करोड़ की लागत से बनने वाले इनडोर और ओपीडी ब्लॉक का शिलान्यास हुआ. इसके अलावा कार्यक्रम में 86 करोड़ रुपए की लागत से बने मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों के भवनों का भी लोकार्पण किया गया. जिनमें एमबीएस अस्पताल के रिकॉर्ड रूम, सेंट्रल लैब और उसका प्रथम तल और वेटिंग रूम, मेडिकल कॉलेज परिसर में लाइब्रेरी और लेक्चर थिएटर शामिल है. इस कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा मौजूद रहे.
रघु शर्मा ने कहा, कि हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं है. हम चिकित्सा के मामले में राजनीति नहीं करते हैं. जो लोग राजनीति करते हैं, उनको हम ने जवाब दिया है, मेरी सब से अपील है कि मेहरबानी करके चिकित्सा जैसे मामलों में राजनीति नहीं करें तो अच्छा होगा. राजनीतिक कई और मुद्दों पर की जा सकती है. जेके लोन अस्पताल में 156 बेड बढ़ेंगे, तो उसमें कांग्रेस और बीजेपी के लोग नहीं आएंगे. सारी जनता इलाज करवाने आएगी.