कोटा.भारतीय जनता पार्टी की पहले जारी की गई सूची में रविवार रात फेरबदल किया गया है. जिसके बाद दोबारा उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं. कोटा उत्तर और दक्षिण की बात की जाए तो भारतीय जनता पार्टी ने संशोधन करते हुए पहले से घोषित 7 प्रत्याशियों के नाम बदल दिए हैं. प्रत्याशियों के नाम बदलने का काम पहली सूची के 6 घंटे बाद ही हो गया है. इससे साफ है कि बीजेपी में भी टिकटों को लेकर असंतोष है.
नेता अपने कार्यकर्ताओं को तवज्जों दिलवाने के लिए आपस में उलझ रहे हैं. इसके अलावा कोटा उत्तर नगर निगम से बचे हुए एक वार्ड 53 नंबर में भी फखरुद्दीन को प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी. साथ ही दक्षिण नगर निगम में 14 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा बची हुई थी. उनमें से 12 पर घोषणा कर दी गई है. वहीं 2 वार्डों में अभी भी भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है. बताया जा रहा है कि इन शेष बचे वार्डों में अब सीधे ही प्रत्याशियों को फार्म भरवाया जाएगा और बाद में उनके सिंबल सीधा रिटर्निंग ऑफिसर तक पहुंचा दिया जाएगा.