राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव 2020: भाजपा में टिकट को लेकर तकरार, कोटा में रातों-रात बदले प्रत्याशी

नगर निगम चुनाव के लिए कोटा उत्तर और दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी ने संशोधन करते हुए पहले से घोषित 7 प्रत्याशियों के नाम बदलकर नई सूची जारी की है. इतना ही नहीं प्रत्याशी बदलने का काम पहली सूची के 6 घंटे बाद ही किया गया है. इससे साफ है कि बीजेपी में भी टिकटों को लेकर असंतोष है. नेता अपने कार्यकर्ताओं को तवज्जों दिलवाने के लिए आपस में उलझ रहे हैं.

कोटा नगर निगम चुनाव 2020,  राजस्थान हिंदी न्यूज,  राजस्थान बीजेपी की खबर,  kota news,  rajasthan latest hindi news
भाजपा ने बदली प्रत्याशियों की लिस्ट

By

Published : Oct 19, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 11:05 AM IST

कोटा.भारतीय जनता पार्टी की पहले जारी की गई सूची में रविवार रात फेरबदल किया गया है. जिसके बाद दोबारा उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं. कोटा उत्तर और दक्षिण की बात की जाए तो भारतीय जनता पार्टी ने संशोधन करते हुए पहले से घोषित 7 प्रत्याशियों के नाम बदल दिए हैं. प्रत्याशियों के नाम बदलने का काम पहली सूची के 6 घंटे बाद ही हो गया है. इससे साफ है कि बीजेपी में भी टिकटों को लेकर असंतोष है.

भाजपा ने बदली प्रत्याशियों की लिस्ट

नेता अपने कार्यकर्ताओं को तवज्जों दिलवाने के लिए आपस में उलझ रहे हैं. इसके अलावा कोटा उत्तर नगर निगम से बचे हुए एक वार्ड 53 नंबर में भी फखरुद्दीन को प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी. साथ ही दक्षिण नगर निगम में 14 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा बची हुई थी. उनमें से 12 पर घोषणा कर दी गई है. वहीं 2 वार्डों में अभी भी भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है. बताया जा रहा है कि इन शेष बचे वार्डों में अब सीधे ही प्रत्याशियों को फार्म भरवाया जाएगा और बाद में उनके सिंबल सीधा रिटर्निंग ऑफिसर तक पहुंचा दिया जाएगा.

इन वार्डों के बदले गए प्रत्याशी

बीजेपी ने जिन वार्डों में प्रत्याशी बदले हैं. उनमें कोटा दक्षिण के वार्ड नंबर 5 से भंवर सिंह हाड़ा की जगह हर हरमेंद्र सिंह हाड़ा और वार्ड नंबर 40 से त्रिलोक स्वामी की जगह नंदकिशोर वैष्णव को मौका दिया गया है.

इसी तरह से कोटा उत्तर के वार्ड नंबर 12 से राजेश कुशवाहा की जगह लावी जैन, 15 से लोकेश पारेता की जगह महावीर प्रसाद गौतम, 25 से साबिर अब्बास की जगह आरिफ मोहम्मद, 34 से मनोरमा चौरसिया की जगह राधा सोनी और वार्ड संख्या 35 से हेमंत मालवीय की जगह सुनील जायसवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है.

वार्ड नम्बर-2 धीरेन्द्र चौधरी
वार्ड नम्बर-13 अदा खान भाटी
वार्ड नम्बर-25 अर्पणा
वार्ड नम्बर-30 विभाकर जोशी
वार्ड नम्बर-39 प्रणय दुबे
वार्ड नम्बर-37 विनय जसवंत
वार्ड नम्बर-44 भूपेन्द्र प्रजापति
वार्ड नम्बर-56 विवेक मित्तल
वार्ड नम्बर-61 रामबाबू सोनी
वार्ड नम्बर-62 दीक्षा गोस्वामी
वार्ड नम्बर-66 अंजू शर्मा
वार्ड नम्बर-76 नरेन्द्र हाड़ा
Last Updated : Oct 19, 2020, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details