राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता और आबकारी विभाग के अधिकारी अवैध शराब बेचने वालों को बचा रहे हैं: मदन दिलावर - कोटा में अवैध शराब

रूपवास भरतपुर में हुए जहरीली शराब कांड के मामले में भाजपा विधायक मदन दिलावर ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि लगातार वह मुद्दा उठाते रहे हैं कि अवैध शराब गांव-गांव में मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद सरकार आंखें बंद करके बैठी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेता आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिले हुए हैं और अवैध शराब बेचने वालों को बचा रहे हैं.

kota news, illegal liqueur bjp mla madan dilawar
मदन दिलावर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Jan 22, 2021, 1:13 AM IST

कोटा.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर लगातार कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हैं और विवादित बयान भी पर देते रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने रूपवास भरतपुर में हुए जहरीली शराब कांड के मामले में राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार वह मुद्दा उठाते रहे हैं कि अवैध शराब गांव-गांव में मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद सरकार आंखें बंद करके बैठी हुई है. उन्होंने यहां तक भी आरोप लगा दिया कि कांग्रेसी नेता आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिले हुए हैं.

मदन दिलावर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि अवैध शराब पर कार्रवाई की बात आती है, तो कांग्रेस नेता और आबकारी विभाग के अधिकारी ही इन हथकढ़ शराब बनाने वालों को सूचना दे देते हैं. इस मामले में उन्होंने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में मंत्री धारीवाल कहते हैं कि एक भी अवैध शराब की दुकान संचालित नहीं हो रही है, जबकि गांव-गांव में ही शराब की दुकान मिल रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी चैलेंज करते हुए कहा है कि वह भेष बदलकर इन दुकान में जाए, जहां पर उन्हें आसानी से अवैध शराब मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार के संरक्षण में हो रहा बजरी का अवैध खनन...कानून-व्यवस्था हुई बेपटरी : पूनिया

मदन दिलावर ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भारी भरकम लवाजमा छोड़ते हुए मेरे साथ चलें मैं उन्हें कई गांवों में बिक रही अवैध शराब दिलवा दूंगा, लेकिन वह मेरे साथ नहीं जाएंगे क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कांग्रेसी नेताओं और आबकारी विभाग की सांठगांठ कमजोर हो. इसके साथ ही मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद नहीं चाहते हैं कि अवैध शराब बंद हो, ताकि उनके कांग्रेसी नेताओं और आबकारी विभाग के अधिकारियों की कमाई बंद हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details