कोटा.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर लगातार कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हैं और विवादित बयान भी पर देते रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने रूपवास भरतपुर में हुए जहरीली शराब कांड के मामले में राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार वह मुद्दा उठाते रहे हैं कि अवैध शराब गांव-गांव में मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद सरकार आंखें बंद करके बैठी हुई है. उन्होंने यहां तक भी आरोप लगा दिया कि कांग्रेसी नेता आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिले हुए हैं.
उन्होंने कहा कि अवैध शराब पर कार्रवाई की बात आती है, तो कांग्रेस नेता और आबकारी विभाग के अधिकारी ही इन हथकढ़ शराब बनाने वालों को सूचना दे देते हैं. इस मामले में उन्होंने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में मंत्री धारीवाल कहते हैं कि एक भी अवैध शराब की दुकान संचालित नहीं हो रही है, जबकि गांव-गांव में ही शराब की दुकान मिल रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी चैलेंज करते हुए कहा है कि वह भेष बदलकर इन दुकान में जाए, जहां पर उन्हें आसानी से अवैध शराब मिल जाएगी.