कोटा.शहर की सनातन धर्म अखाड़ा समिति की तरफ से आज नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आक्रोश रैली निकाली गई. यह आक्रोश रैली शहीद स्मारक अंटाघर से शुरू होते हुए शहर एसपी ऑफिस तक पहुंची. जहां पर काफी देर तक भाजपा नेताओं हिंदू संगठन के लोगों ने इसे संबोधित किया.
भाजपा विधायक मदन दिलावर के विवादित बोल मीडिया से बातचीत करते हुए रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व शहर का माहौल खराब कर रहे हैं, लोगों को मारपीट कर रहे हैं. वे रास्ता रोक लेते हैं, पुलिस उनका सहयोग कर रही है.
पढ़ेंःसीएए विरोध और पीएफआई के लिंक मामले में अब तक 133 गिरफ्तारियां
किशोरपुरा थाना इलाके में 2 शिक्षकों के साथ मारपीट होती है, इस घटना में पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है. गुमानपुरा थाने के मामले में जो लोग मौके पर मौजूद नहीं थे, उनको भी थाने में बुलाकर डराया धमकाया जा रहा है. एक स्कूल संचालक को सीएए के समर्थन में पोस्ट डालने के बाद थाने में बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है, जो लोग धरना लगाकर बैठे हैं, वह हिंदुस्तान मुर्दाबाद कहते हैं.
दिलावर ने विवादित बोल बोलते हुए कहा कि भारत माता को मुर्दाबाद कहने वाले को हम सिर पकड़ कर कुचल देंगे, चाहे हम जेल चले जाएंगे. दिलावर ने कहा कि सांप्रदायिकता भड़काने के मामले में पुलिस चुप है, हमें बेवकूफ समझा जा रहा है. मेरे ऊपर तो 153ए लगा दी, क्योंकि एक कैसेट मेरे नामांकन रैली के दौरान बज रही थी, मैं उस बात को दोबारा दोहराता हूं. इसके साथ ही दिलावर ने कहा कि अगर धरना देने वाले लोग कानून की पालना नहीं करेंगे, तो हम धरने को हटा देंगे.
पढ़ेंः#Corona : 20 दिन तक घरों में कैद रखा, खाने पीने-तक के पड़ गए थे लाले: चीन से लौटी MBBS छात्रा
प्रदर्शन के बाद रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर की पुलिस अधिकारियों के साथ बहस हो गई. इस रैली में रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, पूर्व महापौर महेश विजय, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, भाजपा के प्रदेश महामंत्री छगन माहुर, विश्व हिंदू परिषद के सुधीर तांबी, रमेश राठौर व पूर्व पार्षद बृजेश शर्मा नीटू सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए.