राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: कैथून नगर पालिका में अतिक्रमण को रोकने के लिए भाजपा पार्षदों ने की तोड़फोड़, विरोध में पालिका अध्यक्ष बैठे धरने पर

कोटा जिले के कैथून नगर पालिका में बुधवार को अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर भाजपा पार्षदों ने कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी और जेईएन के साथ मारपीट की. वहीं भाजपा पार्षदों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठे.

encroachment in kathun municipality
कैथून नगर पालिका में अतिक्रमण को रोकने के लिए भाजपा पार्षदों ने की तोड़फोड़

By

Published : Jan 14, 2021, 5:24 AM IST

कोटा.जिले के कैथून नगर पालिका में अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. कार्रवाई से नाराज होकर बीजेपी पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष गायत्री शर्मा की अगुवाई में नगर पालिका दफ्तर पर जमकर हंगामा किया. बीजेपी पार्षदों का आरोप है कि पालिका अध्यक्ष और अधिकारी मिलीभगत करके एक तरफा और द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं. इसको लेकर नाराजगी है. वहीं प्रदर्शनकारियों से बहसबाजी में धक्का लगने से टेबल का कांच भी टूट गया और अभियंता संदीप चौधरी को चोट भी लगी है.

कैथून नगर पालिका में अतिक्रमण को रोकने के लिए भाजपा पार्षदों ने की तोड़फोड़

हंगामे की विकट स्थिति को देखते हुए पालिका में कार्यरत अधिकारियों ने समझाइश का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. इस पर कर्मचारियों ने भाजपा पार्षदों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. नाराज होकर पार्षद नगर पालिका गेट पर ही धरना देना शुरू कर दिया. सूचना के बाद तहसीलदार और डीएसपी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे बीजेपी पार्षदों से बातचीत करके मामले को शांत किया.

यह भी पढ़ें-ACB ने आईपीएस मनीष अग्रवाल पर शिकंजा कसना किया शुरू

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा नियमानुसार नोटिस देकर अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही थी. इस बीच नाली का काम करवाया जा रहा था, जिस पर एईएन और कुछ कर्मचारी मौके पर गए, तो वहां कुछ लोगों ने मारपीट की और वह सब कार्यालय में आए और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि नगर पालिका में एक भय का माहौल पैदा कर दिया.

वहीं कैथून नगर पालिका में हंगामे के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भाजपा पार्षदों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए हैं. नगर पालिका अध्यक्ष ने भाजपा के पार्षदों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अतिक्रमणकारियों को भड़काकर कार्यालय लाए और तोड़फोड़ और मारपीट की. अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका में जो इतनी बड़ी घटना हुई है. इसमें किसी की जान भी जा सकती थी. प्रशासन को ऐसे लोगों को गिरफ्तार करना होगा.

चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश

मकर संक्रांति का पर्व दान पुण्य और पतंगबाजी का त्योहार है. इस दिन लोग पतंग उड़ाने के लिए बाजारों में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री को रोकने के लिए कोटा शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक के निर्देश पर थानाधिकारियों को थाना इलाको में नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में बुधवार को कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर दो आरोपियों को चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से सात प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के रोल जब्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details