राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: सड़क पर खेल रहे बच्चे को बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

कोटा में बाइक से टक्कर लगने से सोमवार को एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. ये दुर्घटना काका भतीजा मंदिर के नजदीक की बताया जा रहा हैं, जिसके बाद घायल अवस्था में बच्चे को परिजन एमबीएस अस्पताल ले गए थे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Kota news, कोटा की खबर
सड़क पर खेल रहे बच्चे को बाइक ने मारी टक्कर

By

Published : Mar 16, 2020, 11:30 PM IST

कोटा.शहर के कैथूनीपोल थाना इलाके में बाइक की टक्कर लगने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत का मामला सामने आया हैं. यह दुर्घटना काका भतीजा मंदिर के नजदीक का बताया जा रहा है, जिसके बाद घायल अवस्था में बच्चे को एमबीएस अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं.

सड़क पर खेल रहे बच्चे को बाइक ने मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार मौखापाड़ा निवासी नंदू महावर का 8 वर्षीय बेटा चीकू शाम को मोहल्ले में ही खेल रहा था. इस दौरान वो खेलते-खेलते अचानक सड़क पर आ गया, जिससे काका भतीजा मंदिर के नजदीक एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद बेसुध होकर वो सड़क पर गिर गया. वहीं, आसपास मौजूद लोग उसे लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे, जहां उसे सीपीआर रूम में भर्ती किया गया. वहीं, उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

पढ़ें- कोटाः मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संविदा सफाईकर्मी 3 दिन से हड़ताल पर, चारों तरफ लगा कचरे का ढेर

घटना की सूचना मिलने पर कैथूनीपोल थाना पुलिस एमबीएस अस्पताल पहुंची, जहां पर परिजनों से घटना की जानकारी ली. साथ ही मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया हैं. फिलहाल, इस मामले में परिजनों ने पुलिस को किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं दी है. वहीं, टक्कर मारने वाले बाइक सवार के बारे में भी पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details