राजस्थान

rajasthan

कोटा: राष्ट्रीय दशहरे मेले में भोजपुरी गीतों के कार्यक्रम का आयोजन, जमकर झूमे दर्शक

कोटा में राष्ट्रीय दशहरे मेले के अवसर पर विजयश्री रंगमंच पर सोमवार रात भोजपुरी गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव और भोजपुरी सिंगर रुचि सिंह ने भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति दी. जहां दर्शक जमकर झूमते नजर आए.

By

Published : Oct 22, 2019, 12:27 PM IST

Published : Oct 22, 2019, 12:27 PM IST

hojpuri songs program organized in Kota, Kota National Dussehra Fair, कोटा में भोजपुरी गीतों का कार्यक्रमB

कोटा.शहर में 26वें राष्ट्रीय दशहरे मेले के अवसर पर विजयश्री रंगमंच पर सोमवार रात भोजपुरी गीतों को का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भोजपुरी गायक और अभिनेता प्रमोद प्रेमी यादव और उनके सह गायकों ने भोजपुरी गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. गीतों की धुन पर दीर्घा में बैठे दर्शक नाचने लगे.

कोटा में भोजपुरी गीतों का कार्यक्रम

बता दें कि देशभर से कोचिंग के लिए आए बिहारी छात्रों के लिए कोटा के राष्ट्रीय दशहरे मेले के अवसर पर विजयश्री रंगमंच पर भोजपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. प्रमोद प्रेमी यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी लहजे से रामायण की चौपाइयों से की. इसके बाद उन्होंने दर्शकों से माता के जयकारे लगवाते हुए देवी मां का भजन प्रस्तुत किया.

इस कार्यक्रम की श्रंखला में भक्ति रस के बाद प्रमोद प्रेमी ने मस्ती भरे गीतों की ओर रुख किया और कई मस्ती भरे भोजपुरी गीत प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में भोजपुरी सिंगर रुचि सिंह ने भी 'मिलनवा के खातिर आ जइयो गांव' में जैसे कई मस्ती भरे गीत प्रस्तुत किए और अन्य महिला कलाकारों के साथ जमकर डांस किया.

ये पढ़ें: रामगंजमण्डी: ताजिए निकाल शहादत को किया सलाम

भोजपुरी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बिहार विकास समिति कोटा के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान, महिला नागरिक सहकारी बैंक के डायरेक्टर सुनीता नायक, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजावत और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, रामबाबू सोनी और जितेंद्र चौधरी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details