कोटा. रामपुरा कोतवाली थाना क्षेत्र के लाडपुरा कर्बला में हुई डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे अबीर की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया. हत्या को अंजाम देने वाली अबीर की चाची साबिया को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर (Aunt arrested for killing one and a half year old nephew ) लिया. आरोपी महिला अबीर और उसके परिवार से द्वेष रखती थी. जिसके कारण उसने 25 अप्रैल को अबीर को अकेला खेलता हुआ देखकर चुपके से उठाया और पानी की टंकी में छोड़कर वापस अपने काम में लग गई थी.
इस मामले में अबीर के पिता ने घटना के 1 दिन बाद रामपुरा कोतवाली थाने में शिकायत दी थी. जिस पर मृतक अबीर के शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया. इस मामले में पुलिस को पहले ही शक था कि इस परिवार का ही कोई व्यक्ति घटना को अंजाम दे सकता है. ऐसे में सभी परिजनों से पुलिस बारी बारी पूछताछ कर रही थी. घटना के 15 दिन बाद बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया है और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से आरोपी महिला तक पहुंची.
पढे़:आठ माह के मासूम को 13 साल के नाबालिग ने पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला
पारिवारिक विवाद का बदला लेने के लिए चाची ने भतीजे को टंकी में फेंका:मामले का खुलासा करते हुए कोटा एडिशनल एसपी प्रवीण जैन ने बताया की डेढ़ वर्षीय मासूम अबीर अंसारी चाची सोबिया ने तीन नाबालिग बच्चों की मदद से इस घटना को अंजाम दिया था. अबीर के पिता इमरान नगर निगम में नौकरी करते है. जिसे अपने पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा पर नियुक्ति मिली थी. जबकि सोबिया चाहती थी कि उसके पति जीशान को यह नौकरी मिले, तभी से सोबिया के मन में इमरान के प्रति रंजिश थी. वह मन ही मन उससे बदला लेना चाहती थी.
इसी बात को लेकर अक्सर परिवार में झगड़े हुआ रहा करते थे. घटना के दिन 25 अप्रैल को जब अबीर की मां रसोई में काम कर रही थी, उसी दौरान मौका पाकर सोबिया ने खेलते हुए अबीर को वहां से उठा लिया. इसके बाद तीन नाबालिक परिजनों की मदद से उसे तीसरी मंजिल की छत पर ले गई. जिसके बाद एक नाबालिग ने डेढ़ वर्षीय मासूम अबीर को पानी की टंकी में फेंक दिया और ढक्कन लगा दिया. जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. इस मामले में तीन बच्चों से अनुमति लेकर पूछताछ की जाएगी.