कोटा.अरुंधति चौधरी ने वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतकर अपने झंडे गाड़े हैं. अरुंधति ने गुरुवार को 69 किलोग्राम वजन के फाइनल मुकाबले में पोलैंड को 5-0 से मात देते हुए चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. सामने वाले बॉक्सर को उसने इस मुकाबले में पूरी तरह से चित्त कर दिया है. इसी प्रतियोगिता में अरुंधती ने इससे पहले कोलंबिया, यूक्रेन और उज्बेकिस्तान के खिलाड़ियों को बॉक्सिंग में धूल चटाई है.
कोटा की बेटी अरुंधति चौधरी ने पोलैंड में गाड़े झंडे, वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
कोटा की बेटी अरुंधति चौधरी ने वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतकर देश का नाम रोशन किया है. अरुंधति ने फाइनल मुकाबले में पोलैंड को 5-0 से मात देते हुए चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. सामने वाले बॉक्सर को उसने इस मुकाबले में पूरी तरह से चित्त कर दिया है.
कोटा में बूंदी रोड श्रीनाथ रेजिडेंसी स्थित उनके घर के पड़ोस में खुशी का माहौल है. उनके अन्य परिजनों ने उनकी जीत पर जश्न मनाया है. अरुंधति के कोच अशोक गौतम ने भी उन्हें बधाई दी है. अरुंधति के पिता सुरेश चौधरी बड़े कॉलोनाइजर हैं और उनकी मां ग्रहणी है, लेकिन दोनों ने अपनी बेटी को स्पोर्ट्स एक्टिव रहने के चलते कई प्रतियोगिताओं में शामिल कराया है. जिसका परिणाम भी सामने हैं. अब यह प्रतियोगिता जीतने के बाद दोनों ने काफी खुशी भी जाहिर की है.
पहले से भी कई खिताब है अरुंधति के नाम
कोच अशोक गौतम ने बताया कि अरुंधति 5 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुकी है. इसके अलावा एक बार ब्रॉन्ज मेडल भी उसने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता है. साथ ही वर्ष 2017 से लेकर 19 तक लगातार 3 सालों तक खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल जीता है. एशियन चैंपियनशिप में भी उसने ब्रांच मेडल जीता है. वहीं जूनियर नेशनल में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. साथ ही वर्ष 2017-18 में बेस्ट बॉक्सर ऑफ एशिया रही है. साथ ही जूनियर की भी बेस्ट बॉक्सर अरुंधति रह चुकी हैं. वर्ष 2018 में सिल्वर मेडल यूथ प्रतियोगिता में उसने जीता था और 2019 में गोल्ड मेडल नेशनल में जीता है.