कोटा. प्रदेश के छह इंजीनियरिंग कॉलेज जल्द ही आरटीयू से सम्बद्ध हो जाएंगे. इसके बाद इनके इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर स्टूडेंट्स की पढ़ाई और एकेडमिक्स तक सभी कुछ आरटीयू के जिम्मे होगा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (Rajasthan Technical University) ने हाल ही में हुई बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग में भी सहमति जता दी है.
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के वाइस चांसलर डॉ. आरए गुप्ता ने बताया कि बजट भाषण में मुख्यमंत्री ने भरतपुर, धौलपुर, करौली, झालावाड़, बारां और भीलवाड़ा के इंजीनियरिंग कॉलेज को तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा से संबोधित करने की घोषणा की थी. इसका प्रस्ताव बोर्ड की मीटिंग में लाया गया था.
विश्वविद्यालय से इन कॉलेजों की सम्बद्धता पर सहमति ली गई है. अब आगे सरकार जल्द ही इस पर निर्णय करेगी. इसके बाद पूरी गाइडलाइन बनाई जाएगी जिसमें तय किया जाएगा कि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय किस तरह से इन संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज पर नियंत्रण करेगा.