कोटा.भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के ड्रीम प्रोजेक्ट को कोटा में आकर धक्का लग गया है. उनका प्रोजेक्ट था कि हर शहर में भाजपा का कार्यालय हो, लेकिन कोटा में जो कार्यालय के लिए जमीन आवंटित की गई थी. उसे कांग्रेस की सरकार बनते ही नगर विकास न्यास ने रद्द कर दिया. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए 2 करोड़ 5000 रुपए जमा करा दिए थे. जमीन रद्द होने को भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की ओछी मानसिकता बता रही है. साथ ही न्यायालय में जाने की बात भी कह रही है.
जानकारी के अनुसार भाजपा शासन में 4 साल पहले कोटा शहर भाजपा कार्यालय के लिए 80 फिट रोड पर दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर भाजपा कार्यालय के लिए 3000 वर्ग गज जमीन आवंटित की गई थी. इसके लिए भाजपा की ओर से 2 करोड़ रुपए जमा करवाए थे और उसकी रजिस्ट्री भी करवा ली थी. वह तो शासन मंत्री शांति धारीवाल ने जमीन की जांच करवाने के निर्देश दिए थे.