कोटा.शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र के केशवपुरा सेक्टर- 7 में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया. घायल युवक को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घायल युवक ने बताया, घर के बाहर मैं और मेरा दोस्त सुनील बैठे हुए थे. वहां पर राहुल और मनीष सहित दो अन्य युवक आए और मेरे दोस्त सुनील को अकेले में बात करने को कहा और साइड में ले गए. जहां पर उन्होंने उससे मारपीट करने लगे तो मोहल्ले में शोर हुआ. मैं उसे बचाने गया तो उसको छोड़कर मेरे ऊपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और वे लोग मौके से फरार हो गए.