कोटा.शहर केकैथून स्थित राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेश सामर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि कोटा के गढ़ पैलेस स्थित साईं बाबा मंदिर के बाहर डिवाइडर पर एक अधेड़ लावारिस अस्वस्थ अवस्था में पड़ा हुआ है. जिसने फटे हुए काफी अधिक कपड़े पहने हुए हैं.
इसकी सूचना डॉ. सामर ने अपना घर आश्रम के सचिव मनोज जैन अदिनाथ को दी. अदिनाथ संयुक्त रूप से अपना घर आश्रम और ह्यूमन हेल्पलाइन की एक टीम का गठन कर एम्बुलेंस द्वारा मौके पर पहुंचे. जिसके बाद अधेड़ को अपना घर आश्रम लाया गया.