राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fire in kota: लोकसभा स्पीकर के ओएसडी की तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, बेकरी और ऑफिस जलकर खाक

कोटा जिले के कोटड़ी रोड स्थित एक बिल्डिंग में आज भीषण आग लग गई. 1 घंटे से दमकल और अग्निशमन की टीम इस आग को बुझाने का प्रयास कर रही है. इस तीन मंजिला बिल्डिंग में बेकरी, कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) का कस्टमर केयर सेंटर और एक (A huge fire broke out in a building in Kota) ऑफिस संचालित होता है.

Fire in kota
तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग

By

Published : Jun 2, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Jun 2, 2022, 10:19 PM IST

कोटा.जिले कीकोटड़ी रोड स्थित एक बिल्डिंग में आज यानि गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण है कि इसे बुझाने के क्रम में 1 घंटे से दमकल और अन्य अग्निशमन की टीमें मशक्कत कर रही है. बता दें कि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगातार बढ़ती जा रही है. इस तीन मंजिला बिल्डिंग में बेकरी, कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) का कस्टमर केयर सेंटर और एक ऑफिस संचालित होता है. यह सब इस आग में (A huge fire broke out in a building in Kota) जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है.

आग लगने के दौरान एक व्यक्ति बिल्डिंग में ही फंस गया था. जिसे रेस्क्यू कर अग्निशमन की टीम ने ऊपर से नीचे उतार लिया है. आग की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में दमकलों का काफिला मौके पर पहुंच गया. आग बाहर से ही भीषण लपटें फेंक रही है और इस बिल्डिंग के नीचे एक कार भी खड़ी थी. जिसे दमकल आने पर हटा लिया गया. सब्जी मंडी और आरके पुरम फायर स्टेशन से आई पांच दमकलों की टीम फिलहाल आग बुझाने में (Fire In Building At kotri Road In Kota) जुटी हुई हैं.

पढ़ें. Fire In JNVU Jodhpur: जेएनवीयू की गोपनीय शाखा में लगी आग, कई रिकॉर्ड राख

आग के विकराल रूप को देखते हुए स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) भी मौके पर पहुंची है. बिल्डिंग काफी भीषण आग से घिरी हुई है. ऐसे में आसपास की दुकानों पर भी आग लगने का खतरा बना हुआ है. वहीं बिल्डिंग की देखभाल से जुड़े कार्य करने वाले दिलीप शुक्ला का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. दमकल टीम के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी दक्षिण दीपक राजौरा और उत्तर जलज घसीजा मौके पर पहुंच गए हैं.

आग लगने के दौरान होते रहे विस्फोट- आग लगने के दौरान लगातार विस्फोट भी होते रहे. बिल्डिंग के सामने से निकल रही बिजली की केबल भी आग की चपेट में आ गई. आग इतनी भयंकर हो गई थी कि इस सड़क पर से लोगों ने निकलना ही बंद कर दिया. स्वयं ही रास्ते को जाम कर दिया था. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और एहतियातन रास्ते को पूरी तरह से सीज कर दिया.

तीसरे माले पर रेजिडेंशियल एरिया- भीषण आग होने के चलते कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोटड़ी गुमानपुरा के बाजार को एहतियातन तौर पर बंद कर दिया जाए. इस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पूरे बाजार को फिलहाल बंद करवा दिया है ताकि लोगों की आवाजाही इस मार्ग पर नहीं हो.

लोकसभा स्पीकर के ओएसडी की है बिल्डिंगःकोटड़ी रोड स्थित जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी और राजस्थान पुलिस सेवा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी राजीव दत्ता की है. इसके अलावा तीसरे माले पर रेजिडेंशियल एरिया भी बना हुआ है. चीफ फायर ऑफिसर राजौरा के अनुसार बिल्डिंग में आग से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे. इसमें कोई फायर फाइटिंग के सिस्टम नहीं थे, न ही कोई फायर एनओसी थी. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब हम वापस लौट रहे थे तब वहां पर कुछ अग्निशामक यंत्र रखे थे. फायर एनओसी नहीं होने पर आगे इसकी जांच की जाएगी.

पूरे स्ट्रक्चर को भी पहुंचा नुकसान, गिराना होगाःमुख्य अग्निशमन अधिकारी दक्षिण राजौरा का कहना है कि अब ये बिल्डिंग कोई काम की नहीं रही. बिल्डिंग पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. 2 से 3 घंटे की आग में बिल्डिंग की दीवारों और पिलरों को काफी नुकसान पहुंचा है. हम बिल्डिंग के मालिक को यही सलाह देंगे कि पूरी बिल्डिंग को गिरा कर दोबारा से निर्माण करवाएं, वरना जानमाल का नुकसान हो सकता है.

एलपीजी गैस सिलेंडरों से हो सकता था विस्फोटःबिल्डिंग के आगे की तरफ फाइबर की सीटें लगी हुई थी. इन फाइबर की सीटों ने आग को बढ़ने में मदद की. आग लगने से बिल्डिंग के नीचे खड़ी हुई एक कार भी चपेट में आ गई. फाइबर की सीटों और बिजली के सिस्टम के चलते लगातार बिल्डिंग में विस्फोट हो रहे थे. संतोष बेकरी के अंदर कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे. ऐसे में उनमें भी आग लग सकती थी. सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम अपने साथियों के साथ सिलेंडर को बाहर लेकर आए थे, नहीं तो उनमें भी विस्फोट हो सकता था.

Last Updated : Jun 2, 2022, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details