इटावा (कोटा):कोटा जिले के खातोली के पास से निकल रही राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली खातोली की पार्वती नदी की पुलिया पर पानी में उतार आया है इसके चलते 31 जुलाई के बाद आज जाकर स्टेट हाईवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग बहाल हो पाया है. इसके साथ ही राजस्थान और मध्य प्रदेश का संपर्क सड़क मार्ग भी सुचारू रूप से चलने लगा है.
उफान पर पार्वती नदी, 35 से अधिक गांवों का सैंपऊ उपखंड मुख्यालय से कटा संपर्क
गौरतलब है कि पार्वती नदी में लगातार उफान के चलते लगातार मार्ग अवरुद्ध हो रहा था जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. राजस्थान के कोटा और मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले का आपसी संपर्क कटा हुआ था.
वही कैथूदा की चंबल पुलिया पर पानी होने के चलते खातोली कैथूदा मार्ग विगत 1माह से अवरुद्ध हो रहा है. यहां पर रपट होने के चलते अब इस पर बड़े-बड़े गड्ढे होने की बात सामने आ रही है. इसके परिणाम स्वरूप इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन फिलहाल मुश्किल है. वहीं, राजस्थान के सबसे बड़े गैंता माखिदा पुलिया से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. इसके लिए बूंदी के माखिदा के पास टूटे नाले को फिलहाल ऐसा इंतजाम कर दिया गया है कि वाहन चालकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
पिछले दिनों लगातार बारिश से इटावा उपखंड क्षेत्र से निकलने वाली हाड़ौती की 3 प्रमुख नदियों चंबल, कालीसिंध, पार्वती नदियों में आये उफान के बाद क्षेत्र का अन्य मुख्यालयों से संपर्क टूट गया था.