राजस्थान

rajasthan

कोटा: 92 सैंपल्स की जांच, 5 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने

By

Published : Apr 8, 2020, 11:16 PM IST

कोटा मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में कोरोना संदिग्ध लोगों के 92 नमूनों की जांच हुई है. जिनमें 87 नेगेटिव और 5 पॉजिटिव आए हैं. इनमें ड्राइवर के दो नजदीकी रिश्तेदार पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा तीन अन्य पड़ोस में रहने वाले लोग भी पॉजिटिव आए हैं. यह सभी घंटाघर इलाके के निवासी हैं.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, कोटा में नए पांच कोरोना के केस
कोटा में कोरोना के नए पांच पॉजिटिव केस मिले

कोटा. तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों को जयपुर से कोटा लाने वाले ड्राइवर पहले ही कोरोनावायरस की चपेट में आ चुका है. जिसका मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के कोरोना पॉजिटिव वार्ड में उपचार जारी है. बुधवार को उसके करीबियों सहित 92 नमूनों की जांच रिपोर्ट सामने आई है. जिनमें 87 नेगेटिव और 5 पॉजिटिव आए हैं.

इन लोगों में ड्राइवर के दो नजदीकी रिश्तेदार पॉजिटिव आए है. इसके अलावा तीन अन्य पड़ोस में रहने वाले लोग भी पॉजिटिव आए हैं. यह सभी घंटाघर इलाके के निवासी हैं. कोटा में 5 नए जने पॉजिटिव आने के बाद अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 15 हो गई है. इनमें से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ें-पुलिस कर्मचारी ने ही प्रशासन से छिपाकर विदेशी युवती को दी पनाह

बता दें कि बुधवार तक जिले में 641 नमूनों की जांच हुई है. इसके साथ ही जिले में 109524 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. जिसमें घर-घर सर्वें में 749 टीमों ने 3170 घरों के 61235 सदस्य व ओपीडी के 7475 लोगों की जांच की है.

पढ़ें-सामूहिक आत्महत्या कांड से हिला सिरोही, 3 ननद और भाभी ने खाया जहर, 3 की मौत

वहीं चन्द्रघटा क्षेत्र में 80 टीमों ने 3886 घरों के 18154 और भीमगंजमण्डी क्षेत्र में 92 टीम ने 4114 घरों के 20823 लोगों की स्क्रीनिंग की है. इनमें 1396 खांसी जुकाम के मरीज मिले हैं. इसे मिलाकर जिले में अब तक कुल 1589653 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हुई है. वहीं बुधवार तक 2058 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details