कोटा.देशभर के विभिन्न राज्यों के कोचिंग स्टूडेंट्स का कोटा से अपने घरों पर जाने का क्रम लगातार जारी है. इसके साथ ही राजस्थान के स्टूडेंट भी अपने-अपने गृह जिलों की ओर लौट रहे हैं.
इसी क्रम में रविवार को जम्मू-कश्मीर के लिए सुबह 8 बजे 14 बसों से 400 से अधिक स्टूडेंट्स जम्मू, श्रीनगर और लद्दाख के लिए रवाना होंगे. वहीं पंजाब के लिए स्टूडेंट्स दोपहर 2.30 बजे से रवाना होंगे. छत्तीसगढ़ के लिए शाम 4 बजे से 88 बसों से करीब 2500 से अधिक स्टूडेंट्स बस्तर, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के लिए जाएंगे. इनके लिए जवाहर नगर, झालावाड़ रोड पर होटल कंट्री इन के नजदीक और लैंड मार्क सिटी में स्टॉपेज बनाए गए हैं, जहां पर छात्रों को रिपोर्टिंग करनी होगी. यहां पर इनकी स्क्रीनिंग होगी, साथ ही बसों को सैनिटाइज करवाया जाएगा. उसके बाद बच्चों को बसों में बैठाया जाएगा.