कोटा.कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम कोटा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से सोमवार को कोरोना संक्रमितों की एक सूची जारी हुई. इस सूची में शहर का प्रताप नगर और इंदिरा मार्केट भी शामिल है. इसके अलावा रविवार की रात शहर के बोरखेड़ा इलाके की अमृत नगर से भी पॉजिटिव मरीज के मामले सामने आए थे. वहीं, सोमवार को जारी हुई सूची के आधार पर कोटा में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 162 पर पहुंच गया है. इनमें प्रतापनगर निवासी 21 वर्षीय एक युवक भी शामिल है.
कोटा में कोरोना के नए 3 पॉजिटिव केस वहीं, इंदिरा मार्केट निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति को बार-बार बुखार आने की शिकायत पर उसके नमूने लिए गए थे, जिसका भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. साथ ही लखारापाड़ा इंदिरा मार्केट निवासी 70 वर्षीय एक बुजुर्ग भी इसकी चपेट में आया है. वहीं, कोटा मेडिकल कॉलेज से जारी हुई लिस्ट में सोमवार को एक गलफत देखने को मिली है, जिसमें एक पुराने पॉजिटिव मरीज के सैंपल को नया पॉजिटिव मानकर जोड़ दिया गया था. ऐसे में जयपुर से जारी सूची में 4 पॉजिटिव दर्शाएं गए थे.
पढ़ें- कोटा मेडिकल कॉलेज से कोरोना के 9 मरीज डिस्चार्ज, अस्पताल प्रशासन ने ताली बजाकर किया अभिवादन
जो पॉजिटिव आए उन्हें ही नहीं दी गई सूचना
साथ ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने जयपुर से पॉजिटिव आए मरीजों की सूचना भिजवा दी और वहां से रिलीज भी कर दी गई है. लेकिन जो लोग पॉजिटिव आए हैं, उन्हें अभी तक इसकी सूचना ही नहीं दी गई. दरअसल, सुबह 10 बजे तक उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं थी. यहां तक कि उन्हें अस्पताल में भी भर्ती नहीं कर पाया गया था.
नए इलाकों में सैंपलिंग की तैयारी
वहीं, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने अपनी सैंपल कलेक्शन टीम को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह नए इलाके, जहां पर भी मरीज रिपोर्टेड हो रहे हैं, वहां जाकर रेंडम सेंपलिंग करें. इसके अलावा जो मरीज संक्रमित हुआ है, उसकी हिस्ट्री लेकर संबंधित रिश्तेदारों को मिलने वालों के भी नमूने लिए जाएं. साथ ही नए इलाके जहां से मरीज रिपोर्ट हुए हैं, वहां पर कर्फ्यू लगाने की तैयारी कर दी गई है.
22 दिन में कुल आंकड़ा 161, 4 की मौत
बता दें कि कोटा में सबसे पहले भीमगंजमंडी इलाके के तेलघर निवासी 55 वर्षीय एक वृद्ध कोरोना की चपेट में आए थे, जिनकी मौत के बाद ही उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद कोटा में लगातार केस बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, पहला केस 6 अप्रैल को आया था, जिसके बाद 22 दिनों में अब तक कुल 161 मरीज पाए जा चुके हैं. इनमें से चार जनों की मौत भी हुई है.