राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: साजिदेहड़ा से लिए गए 20 फीसदी नमूने Positive, पहले से संक्रमित महिला के रिश्तेदार और किराएदार भी चपेट में - corona positive case in kota

कोरोना से पॉजिटिव महिला के पति, पौती, भाई और भतीजा संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा उन्हीं के मकान में किराए से रहने वाले पति-पत्नी भी संक्रमित हो गए हैं. हालांकि बकरामंडी साजिदेहड़ा एरिया से शनिवार को लिए गए नमूनों में से 20 फीसदी पॉजिटिव आना खतरे की घंटी ही है.

kota news  corona positive case in kota  sajidaheda bakramandi news
20 फीसदी नमूने कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 10, 2020, 4:10 PM IST

कोटा.जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, साजिदेहड़ा बकरामंडी एरिया में 65 साल की एक महिला पॉजिटिव आई थी. उसके बाद साजिदेहड़ा बकरामंडी एरिया से लिए गए नमूनों में महिला के पति, पौती, भाई और भतीजा संक्रमित पाए गए हैं.

इसके अलावा उन्हीं के मकान में किराए से रहने वाले पति-पत्नी भी संक्रमित हो गए हैं. हालांकि बकरामंडी साजिदेहड़ा एरिया से शनिवार को लिए गए नमूनों में से 20 फीसदी पॉजिटिव आना खतरे की घंटी ही है. जबकि इस एरिया से शनिवार को मेडिकल टीमों ने 54 नमूने लिए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के दिशा-निर्देश के बाद भी सैंपलिंग नहीं बढ़ा रहा है.

बकरामंडी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

पढ़ेंःमंत्री ने 3 दिन पहले कहा- कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाओ, विभाग के पास VTM और किट ही नहीं

नया हॉट स्पॉट बना साजिदेहड़ा बकरामंडी

बकरामंडी एरिया नया हॉट स्पॉट बनता जा रहा है, शनिवार को पॉजिटिव आई महिला के बाद रविवार को भी 9 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन मरीजों को मिलाकर अब तक साजिदेहड़ा बकरामंडी से 10 लोग पॉजिटिव आ गए हैं. इससे पहले तेलघर, मकबरा, इंद्रा मार्केट, चंद्रघटा से भी लगातार पॉजिटिव सामने आए हैं. ये स्थान पहले से ही हॉट स्पॉट बने हुए हैं.

पॉजिटिव महिला के रिश्तेदार और पड़ोसी मिले संक्रमित

साजिदेहड़ा बकरामंडी निवासी 65 वर्षीय महिला के 67 वर्षीय पति कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा 12 वर्षीय पोती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके अलावा महिला के घर के नजदीक रहने वाले 60 वर्षीय भाई और 22 वर्षीय भतीजा भी संक्रमित हुआ है. वहीं महिला के मकान में किराए से रहने वाले 42 वर्षीय पुरुष और 33 वर्षीय महिला जो कि पति-पत्नी हैं, संक्रमित मरीजों की सूची में शामिल हो गए हैं. वहीं पड़ोस में रहने वाले 60 वर्षीय अब्दुल जब्बार और 50 वर्षीय एक अन्य महिला भी पॉजिटिव आई है. इसी एरिया की एक 25 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details