जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट के सूरसागर थाना पुलिस और अवैध हथियारों में वांटेड आरोपी के बीच सोमवार दोपहर मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी प्रेमाराम द्वारा पुलिसकर्मियों पर तीन राउंड फायर किए गए. वहीं जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी तीन राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली पैर में और एक गोली पेट में लगने से वांटेड आरोपी प्रेमाराम घायल हो गया. घायल होने के बाद पुलिस ने उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव सहित आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और इस पूरे मामले की जांच शुरू की.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार ओझा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि प्रेमाराम खोज अवैध हथियारों की तस्करी का काम करता है. वह बाहर से हथियार लाकर जोधपुर में बेचने का काम कर रहा है, जिस पर पुलिस को सूचना मिली कि वह सूरसागर थाना क्षेत्र के नारवा इंद्रोका इलाके में है. सूचना पर सूरसागर थाना पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल उसे पकड़ने के लिए पहुंचे. उस दौरान आरोपी ने पुलिस को देख लिया और उसने पुलिस पर एक राउंड फायर किया. फायरिंग कर आरोपी भाग रहा था.