जोधपुर: 82 दिन बाद गुरुवार को जोधपुर का प्रसिद्ध मेहरानगढ़ फोर्ट ((Mehrangarh Fort) खोला गया. कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के मुताबिक ही मेहरानगढ़ फोर्ट में आने वाले सभी दर्शकों को अंदर एंट्री दी गई. मुख्य द्वार के बाहर ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening)और टेंपरेचर चेक करने के बाद ही उन्हें फोर्ट में प्रवेश दिया गया.
मेहरानगढ़ फोर्ट में सीमित पर्यटकों को ही प्रवेश दिया गया. जगह-जगह पर सैनिटाइजर( Sanitizer) की व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों की पालना भी कराई जा रही है. मेहरानगढ़ फोर्ट प्रशासन लोगों को मास्क लगाने के लिए भी जागरूक कर रहा है.