राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने हरदीप पुरी से फोन पर की बात, जोधपुर लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट को हरी झंडी जल्द

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जोधपुर लिफ्ट कैनाल के तीसरे चरण का काम जल्द शुरू होगा और शहर को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी.

water problem in Jodhpur, Jodhpur Lift Canal
जोधपुर लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट

By

Published : Jun 9, 2020, 11:19 PM IST

जोधपुर.स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विश्वास दिलाया है कि जोधपुर लिफ्ट कैनल के तीसरे चरण का काम जल्द शुरू होगा और शहर को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी. जोधपुर प्रवास के दौरान मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि जोधपुर लिफ्ट कैनाल का तीसरा चरण लंबे समय से प्रतीक्षित था.

जोधपुर लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट को जल्द मिलेगी हरी झंडी

जोधपुर रोज दबाव झेल रहा है. पानी की कमी के कारण आपूर्ति में बाधा होती है. गांव और शहर, दोनों जगहों पर संतुलन बनाना मुश्किल हो रहा है. तीसरा चरण बनाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 1500 करोड़ के लगभग का प्रस्ताव भेजा था. हमने तुरंत उसे स्वीकृति प्रदान कर दी थी. मैंने वित्त से भी उसे भिजवाया था, लेकिन अर्बन अफेयर्स मंत्रालय ने उस पर ऑब्जर्वेशन लगाकर भेजी थी.

पढ़ें-SPECIAL: सीकर के किसान कान सिंह का कमाल, ऑर्गेनिक खेती से कर रहे लाखों की कमाई

जिसके बाद अधिकारियों ने मुझे अवगत कराया, तो मैंने अभी केंद्रीय नगरीय विकास मंत्री हरदीप पुरी से फोन पर बातचीत की. उनसे अनुरोध किया कि आज ही जोधपुर के इस प्रोजेक्ट को अनुमति प्रदान करके वित्त में भेज दें. जिससे 2-3 दिन में स्वीकृति हो सके और हम जल्दी इस पर काम कर सकें. शेखावत ने कहा कि थोड़ा समय लगेगा, लेकिन लिफ्ट कैनाल का तीसरा चरण बनेगा.

पढ़ें-SPECIAL: केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में रिक्शा वालों ने झेला बेरोजगारी का दंश, कर्ज लेकर पाल रहे परिवार

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि बार-बार आग्रह करने के बाद अब राज्य सरकार ने 32 करोड़ रुपये लगाकर लिफ्ट कैनाल का कैपेसिटी एन्हांसमेंट का एक प्रोजेक्ट अप्रूव करके उसे अमेन्ड किया है, ताकि वर्तमान में जो कैनाल की कैरिंग कपैसिटी है, वो बढ़ सके.

शेखावत ने जलदय विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की और कहा कि जनता जल योजना के जितने ट्यूवेल्स खराब हैं, उन्हें शीघ्र चालू किया जाए. उन्होंने पेयजल से जुड़े जोधपुर डिवीजन और जिले के अधिकारियों से चर्चा की है कि कैसे जल जीवन मिशन गति पकड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details