राजस्थान

rajasthan

Water released in Indira Gandhi canal- इंदिरा गांधी नहर में पानी छोड़ा, सात दिन में जोधपुर पुहंचने की उम्मीद

By

Published : May 24, 2022, 12:59 PM IST

जोधपुर में इस समय पेयजल की भारी किल्लत (Water crisis in Jodhpur) चल रही है, 72 घंटे के अंतराल में शहरवासियों को पानी की आपूर्ति हो रही है. राहत की बात यही है कि जून के पहले सप्ताह के बाद लोगों को पानी की समस्या नहीं रहेगी, क्योंकि इंदिरा गांधी लिफ्ट कैनाल में पानी छोड़ दिया है. जोधपुर को पानी पहुंचाने वाली ओपन कैनाल (Repair underway in open canal in Jodhpur) में भी काम जारी है...

Repair underway in open canal in Jodhpur
जोधपुर को पानी पहुंचाने वाली ओपन कैनाल में भी काम जारी

जोधपुर. हरिके बैराज से इंदिरा गांधी नहर में सोमवार रात को पानी छोड़ (Water released in Indira Gandhi canal ) दिया गया है. इस पानी को जोधपुर तक करीब आठ सौ किमी की दूरी तय करने में सात से आठ दिन लगेंगे. इस बीच कई जगह पर पानी को लिफ्ट किया जाता है. 2 जून को जोधपुर पानाी पहुंच जाएगा, लेकिन इसके बाद भी जलाशय में पानी एकत्र होने में तीन दिन लगेंगे. तब तक शहर में पानी की आपूर्ति 72 घंटे के अंतराल में ही होगी.

पढ़ें- जोधपुर में पानी पर पहरा, फिल्टर हाउस पर पुलिस तैनात...चार जून को नहर से आएगा पानी

राहत की बात यह है कि जून के पहले सप्ताह के बाद जल संकट पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा. प्रशासन जिला व शहर के आस पास के ट्यूबवेल से टैंकरों से जलापूर्ति करवा रहा है. फिलहाल जोधपुर को जोड़ने वाले ओपन कैनाल पूरी तरह सूख चुकी है. ईटीवी भारत ने कैनाल पर जाकर जायजा लिया, जहां मरम्मत (Repair underway in open canal in Jodhpur) का काम चल रहा है. जोधपुर शहर के लिए इंदिरा गांधी नहर से पानी पहुंचाने के लिए जैसलमेर व जोधपुर के छोर स्थित मदासर लिफ्ट पॉइंट से राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से पानी आता है. सोमवार रात छोडे़ गए पानी के शनिवार तक मदासर पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद वहां से जोधपुर आएगा.

पढ़ें- Water Crisis in Marwar: 10 दिन संकट के...मुख्यमंत्री के गृह जिले सहित पूरे मारवाड़ में जल संकट...तीन दिन में एक बार मिल रहा पानी

जोधपुर के कायलाना व तख्तसागर रिजर्व वायर में पानी पहुंचने से पहले नारवा गांव से पाइप लाइन से लाया जाता है. यह पाइप लाइन कैरू गांव के बाहर तक आती है. इसके बाद लिफ्ट कैनाल का ओपन हिस्सा बना हुआ है, जिससे होता हुआ पानी हाथी नहर से रिजर्व वायर तक पहुंचता है. हाथी नहर पठार को काट कर बनाई गई है, इसिलिए इस हिस्से में कभी मरम्मत की जरूरत नहीं होती है. इससे पहले और पाइप लाइन के मुहाने तक बनाई गई ओपन कैनाल भी पूरी तरह से सूख गई है. इसमें मरम्मत (Repair underway in open canal in Jodhpur) का काम चल रहा है, जिससे पानी आने पर किसी तरह का रिसाव नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details