राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत को लेकर गजेंद्र सिंह शोखावत द्वारा दिए गए बयान पर वैभव गहलोत ने दी प्रतिक्रिया

जोधपुर नगर निगम दक्षिण के लिए शुक्रवार शाम से चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. इस दौरान बीजेपी के केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत पर निशाना साधा. वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रचार कर रहे वैभव गहलोत ने शेखावत के बयान को लेकर कहा कि ये बीजेपी नेताओं की बौखलाहट है.

Vaibhav Gehlot statement, Gajendra Singh Shekhawat statement
शेखावत पर वैभव गहलोत का पलटवार

By

Published : Oct 30, 2020, 9:47 PM IST

जोधपुर.नगर निगम दक्षिण के लिए रविवार को होने वाले मतदान से पहले शुक्रवार शाम को भोपू चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. अब सभी प्रत्याशी ही शनिवार को घर-घर जनसंपर्क कर सकेंगे. शुक्रवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों व नेताओं ने शहर में पसीना बहाया. भाजपा नेता एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रचार की कमान संभाल रखी थी.

शेखावत पर वैभव गहलोत का पलटवार

शेखावत सुबह से ही वार्डों में दौरे पर लग गए. कई जगह चुनावी सभा को संबोधित की तो कांग्रेस की ओर से वैभव गहलोत और विधायक मनीषा पवार ने भी वालों के तूफानी दौरे किए और कई सभाओं को भी संबोधित किया. चुनाव प्रचार के दौरान शेखावत द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर यह टिप्पणी करना कि चुनाव में हार के डर से जोधपुर नहीं आ रहे हैं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वैभव गहलोत ने प्रतिक्रिया दी.

पढ़ें-नगर निगम चुनाव: प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने झोंकी ताकत...

उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, यह भाजपा नेताओं की बौखलाहट के बयान हैं, क्योंकि उन्हें पता चल चुका है कि उनके शासित नगर निगम के गत बोर्ड ने कुछ नहीं किया था. शहर के वार्डों की स्थिति खराब है. जनता उनका साथ नहीं देगी. जनता विकास की कड़ी जोड़ने के लिए कांग्रेस का साथ देगी.

वैभव गहलोत ने दावा किया कि नगर निगम उत्तर में जो मतदान हुआ है, उसमें कांग्रेस बड़ी बढ़त के साथ अपना बोर्ड बनाएगी और दक्षिण में भी कांग्रेस के प्रत्याशी परचम लहराएंगे और जोधपुर नगर निगम के दोनों बोर्ड पर कांग्रेस का कब्जा होगा. जोधपुर नगर निगम दक्षिणी के रविवार को होने वाले मतदान में 312 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details