जोधपुर. राज्य सरकार जोधपुर में विभिन्न विकास कार्यों पर 2000 से 2500 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है. इसके तहत विकसित होने वाली जगहों का शनिवार को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने दौरा किया है. इस दौरान धारीवाल ने कहा कि जोधपुर शहर का हेरिटेज लुक लोगों ने गायब कर दिया है. इसे वापस लाना होगा, जिससे पर्यटक यहां आएं और कुछ दिन रुकें. धारीवाल ने यह भी कहा कि यहां के ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुधारने के लिए काम किया जा रहा है, जो काफी महत्वपूर्ण है.
नगरीय विकास मंत्री धारीवाल का जोधपुर दौरा जब उनसे पूछा गया कि एलिवेटेड रोड बजट का क्या होगा, तो उन्होंने साफ कहा कि हम इसका विकल्प तलाश रहे हैं. यानी कि एलिवेटेड रोड की जगह अन्य संसाधनों से जोधपुर के ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुधारने का काम करने पर सरकार विचार कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस वर्ष बजट घोषणा में जोधपुर में एलिवेटेड रोड बनाने के लिए डीपीआर तैयार की घोषणा की थी, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है. लेकिन शनिवार को नगर विकास मंत्री के इस बयान से यह प्रोजेक्ट खटाई में पड़ता नजर आ रहा है.
धारीवाल ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन के सामने राजा रणछोड़ राज मंदिर का दौरा किया. यहां पर एक्सपर्ट्स ने उन्हें बताया कि यहां से एलिवेटेड रोड निकालना आसान नहीं है क्योंकि दोनों तरफ हेरिटेज बिल्डिंग है. इसके बाद वे बाईजी का तालाब गए और वहां से घंटा घर पहुंचे. घंटा घर पर जाकर उन्होंने काफी देर तक रुककर हेरिटेज सिटी को ध्यान से देखा. इसके बाद उन्होंने कहा कि हेरिटेज लुक को लोगों ने खराब कर दिया, जिसे वापस लाना जरूरी है.
यह भी पढ़ें-ओवैसी की एंट्री की आहट के बाद स्ट्रेटजी में जुटी राजस्थान कांग्रेस, मुस्लिम अल्पसंख्यकों को ऐसे करेगी खुश
नगरीय विकास मंत्री ने बताया कि जो कार्य जोधपुर में होने हैं, इसको लेकर वे रविवार को पूरी जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने काफी काम पूरा कर लिया है और वह खुद अब साइड देखने के लिए आए हैं. नगरीय विकास मंत्री ने पावटा चौराहा सहित करीब एक दर्जन जगह का दौरा किया. उनके साथ विभाग के अधिकारियों और जोधपुर संभागीय आयुक्त समित शर्मा और जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे.
कोरोना वायरस को लेकर यज्ञ का आयोजन
जोधपुर के शास्त्री नगर स्थित शनि धाम परिसर में शनिवार को सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की ओर से कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए यज्ञ के साथ-साथ अन्नकूट का आयोजन किया गया, जिसमें मुस्लिम परिवारों की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भाईचारे का संदेश भी दिया. इस दौरान मास्क वितरण करने के अलावा परिंडे भी लगाए गएय सोसायटी की उपाध्यक्ष प्रीति आर्य ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास के मुख्य आतिथ्य वाले इस आयोजन में राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी ने की.
कोरोना वायरस को लेकर यज्ञ का आयोजन शनि धाम के महंत पंडित हेमंत वोहरा सानिध्य में आयोजित किए गए इस अन्नकूट और यज्ञ कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सरकार की कोरोना वायरस की गाइडलाइंस को देखते हुए नियमो की पूरी तरह से पालना की गईय इस दौरान सत्यमेव जयते परिवार की सदस्य फरजाना चौहान, तबस्सुम खान, तरन्नुम खान व फरहा खान ने भाईचारे और सौहार्द का उदाहरण पेश करते हुए शनि यज्ञ में आहुति देने के साथ अन्नकूट प्रसाद भी चढ़ाया. इस अवसर पर सत्यमेव जयते परिवार के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अतिथियों के साथ मिलकर परिंडे लगाने के अलावा मास्क वितरण का भी कार्य किया.