जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही निगम चुनाव को देखते हुए भी पुलिस द्वारा कार्रवाई के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जोधपुर की बनाड़ थाना पुलिस और जिला विशेष शाखा ईस्ट द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 5 अवैध पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
3 जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जिला विशेष शाखा ईस्ट को सुचना मिली की पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार हुआ आरोपी सुनील बिश्नोई मध्यप्रदेश से हथियार लेकर आया है. उसे बेचने की फिराक में है. इस पर बनाड़ थानाधिकारी अशोक आंजणा के निर्देशन में एक टीम बनाई गई और सुनील बिश्नोई को हिरासत में लिया गया. उसके कब्जे से तीन अवैध देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
यह भी पढ़ें:अलवरः पुलिस के हत्थे चढ़े 3 साइबर ठग, फोन पर डीटेल लेकर अंजाम देते थे वारदात
पुलिस द्वारा सुनील से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हथियार लाने में उसका साथी नेपाल सिंह भी उसके साथ था, जिस पर एक अन्य टीम द्वारा नेपाल सिंह को हिरासत में लिया गया. वहीं उसके कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने दोनों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर हथियारों को जब्त कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी अवैध पिस्टल मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से 10 से 12,000 रुपए प्रति पिस्टल के हिसाब से लेकर आए थे और अवैध हथियारों को जोधपुर में सप्लाई करना था.
यह भी पढ़ें:जालोर: आहोर में चोरों ने चार घरों को बनाया निशाना, हजारों का सामान पार
डीसीपी ने बताया ये लोग पिस्टल 10 से 12,000 रुपए में खरीद कर उसे जोधपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 25 से 30 हजार रुपए में बेचने का काम करते थे. आरोपी सुनील पूर्व में भी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार हो चुका है. वहीं नेपाल सिंह भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है और दोनो आरोपियों पर कई मामले में दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.