जोधपुर.शहर में बीते 10 दिनों से मोबाइल छीना झपटी के इतने मामले सामने आ रहे थे कि पुलिस भी परेशान हो गई थी. कुछ बदमाश हाथ में मोबाइल लेकर जा रहे लोगों को धक्का देते और मोबाइल छीन कर भाग जाते. अब पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दो आरोपियों को पकड़ा है जो इन वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इनमें एक नाबालिग है.
जोधपुर में मोबाइल चोर गिरफ्तार क्या है पूरा मामला
नागौरी गेट थाना क्षेत्र में मोबाइल छीनने की एक वारदात के बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. नागौरी गेट थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि बीते कई दिनों शहर में आठ से दस ऐसी वारदातें हो चुकी थी कि बदमाश राह चलते व्यक्ति को धक्का देते और उसका मोबाइल लेकर फरार हो जाते थे. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि इन वारदातों के पीछे दो जने हैं.
पढे़ं:अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा
जोधपुर पुलिस ने बाडमेर के रहने वाले राणाराम और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों हाथ में मोबाइल लेकर चल रहे व्यक्ति को ढूंढते और उसको एक जना धक्का देता और दूसरा मोबाइल लेकर भाग जाता. 14 जनवरी को मिर्धा सर्किल के पास दोनों ने आरिफ खान नाम के व्यक्ति का ऐसे ही मोबाइल छीना था. दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 स्मार्ट फोन बरामद किए हैं.