राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भंवरी देवी हत्याकांड : 9 साल में भी पूरा नहीं हुआ ट्रायल, फैसले में अभी लगेगा लंबा समय

राजस्थान के चर्चित भंवरी देवी हत्याकांड मामले को 9 साल हो गए हैं. फिर भी ट्रायल पूरा नहीं हुआ है. फैसले में अभी लंबा समय लगने की संभावना है. 9 साल के दौरान 197 गवाह पेश किए गए. मुलजिम बयान में कोर्ट ने प्रत्येक आरोपी से 1050 सवाल पूछे.

भंवरी देवी हत्याकांड, ANM Bhanwari Devi,  famous massacre of rajasthan
भंवरी देवी हत्याकांड

By

Published : Aug 11, 2021, 7:30 PM IST

जोधपुर. भंवरी देवी अपहरण और हत्याकांड मामले (Bhanwari Devi kidnapping and murder) के आरोपियों को जमानत मिलना शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में लगभग सभी आरोपी जेल से बाहर होंगे. खास बात ये है कि बहुत कम ऐसे मामले होते हैं जिनमें ट्रायल के दौरान आरोपियों को जमानत नहीं मिलती.

सीबीआई (CBI) की ओर से पेश की गई चार्जशीट और जोड़े गए साक्ष्यों के आधार पर 9 साल से चल रही सुनवाई के दौरान आरोपियों को जमानत नहीं मिली. अब जमानत का सिलसिला शुरू हुआ है तो यह माना जा रहा है मामले के फैसले में अभी लम्बा समय लगेगा. सीबीआई ने जोधपुर की विशेष अदालत में अपनी पूर्ण चार्जशीट 29 फरवरी 2012 को पेश कर दी थी.

उसके बाद मामले की सुनवाई प्रारंभ हुई, जो अभी तक चल रही है. बीते 9 साल में सीबीआई ने 197 गवाह अपनी ओर से पेश किए. इनमें पुलिस अधिकारी और अन्य गवाह शामिल हैं, जो सीबीआई ने आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट में पेश किए. इन गवाहों की ओर से घटना को लेकर कोर्ट में दी गई जानकारी के आधार पर कोर्ट ने मुलजिम बयान के दौरान प्रत्येक आरोपी से 1050 सवाल पूछे थे. हालांकि अभी एक और महत्वपूर्ण गवाह एफ़बीआई की वैज्ञानिक अंबर बी कार का पेश होना बाकी है.

यूं लगेगा फैसले में समय

अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही लगभग खत्म हो चुकी है. बयान मुलजिम भी हो चुके हैं. अब मुलाजिमों की ओर से साक्ष्य सफाई यानी डिफेंस के गवाह होंगे और उसके बाद अंतिम बहस होगी. जिसके बाद फैसला आएगा. लेकिन फैसला आने तक इस प्रक्रिया में काफी लंबा समय लग सकता है. क्योंकि 17 आरोपियों की ओर से अपने पक्ष के गवाह पेश किए जाएंगे.

इन सभी गवाहों से सीबीआई के वकील भी सवाल पूछेंगे और जिरह होगी. अभी आरोपियों की ओर से कितने गवाह पेश किए जाएंगे, यह सूची भी सामने आई नहीं है. अगर सभी की ओर से मिलाकर भी 50 गवाह आते हैं, तो उनके बयान और जिरह में 2 से 3 साल का समय लग जाएगा. इस दौरान अगर कोई प्रार्थना पत्र लग जाते हैं तो मामला और लंबा हो जाएगा. उसके बाद अंतिम बहस और फैसला होगा.

पढ़ें- भंवरी देवी हत्याकांड : कौन है अम्बर बी कार, जिसकी गवाही के लिए CBI ने जारी करवाया समन...

जमानत से भी होगी देरी

अब इस प्रकरण में आरोपियों को जमानत मिलना शुरू हो गई है. अब तक कुल आठ आरोपी जमानत पर बाहर हैं. 9 आरोपियों की जमानत अर्जियां लगेंगी और उसके बाद उन्हें जमानत मिलेगी. ऐसी स्थिति में जब सभी आरोपी जेल से बाहर होंगे तो वे मामले की सुनवाई में तेजी की बजाए उसे धीमी गति से चलाना चाहेंगे. क्योंकि सीबीआई ने जिस तरीके से कड़ियां जोड़ी हैं वे आरोपियों के लिए परेशानी का सबब हैं.

यह है मामला

1 सितंबर 2010 को नर्स भंवरी देवी (Bhanwari Devi) अपने घर से सोहनलाल से भुगतान लेने निकली थी. इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा. इसको लेकर उसके पति अमरचंद ने बिलाड़ा थाने में एक गुमशुदगी दर्ज करवाई. लेकिन भंवरी का पता नहीं चला और कुछ दिनों बाद ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया. गाहे-बगाहे तत्कालीन जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा (Mahipal Maderna), तत्कालीन लूणी के विधायक मलखान विश्नोई (Malkhan Vishnoi) का नाम सामने आने लगा. इस बीच एक सीडी के सामने आने से राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया.

जिसके बाद दिसंबर 2010 में महिपाल मदेरणा को गिरफ्तार किया गया. जांच सीबीआई को चली गई. सीबीआई ने कड़ियां जोड़ते हुए मलखान विश्नोई व उसके भाई परसराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद भंवरी के पति अमरचंद, ठेकेदार सोहनलाल, सहीराम समेत कुल 17 आरोपियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया. सबसे अंत में मलखान विश्नोई की बहन इंद्रा विश्नोई (indra vishnoi ) को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details