जोधपुर.कुड़ी थाना क्षेत्र इलाके की मोगड़ा में बीते 1 अक्टूबर को अमूल फैक्ट्री में पैकिंग का काम करने वाले महाराष्ट्र निवासी सिद्धार्थ की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या की गई थी. इस संबंध में कुड़ी थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी भी महाराष्ट्र के ही निवासी हैं. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है और हत्या में प्रयुक्त मुख्य तीन आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.
डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या की घटना के बाद से ही पुलिस द्वारा स्पेशल टीम का गठन किया गया था. सीसीटीवी फुटेज में उन्हें एक मध्य प्रदेश नंबर की गाड़ी दिखाई दी, जिसके आधार पर पुलिस ने टोल नाकों पर जांच की तो पता लगा कि गाड़ी चित्तौड़गढ़ गई है. वहां से गाड़ी मध्य प्रदेश की तरफ गई है, जिसके पश्चात जोधपुर पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से मध्य प्रदेश के एक गांव में गाड़ी को रुकवाया गया और उसमें से एक युवक को हिरासत में लिया गया. युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके साथ ही अन्य दो युवक चित्तौड़गढ़ में उतर गए थे, जिसके पश्चात जोधपुर पुलिस द्वारा चित्तौड़गढ़ पुलिस की मदद से हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर तीनों आरोपियों को जोधपुर लाया गया. जहां तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.