जोधपुर.शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते स्थानीय प्रशासन ने सरकार की मदद से 350 से ज्यादा बेड बढ़ाए हैं. इनमें ज्यादातर आईसीयू ऑक्सीजन बेड है. क्योंकि वर्तमान में समय कोरोना की रफ्तार है और सक्रमण का गंभीर असर सामने आ रहा है. जिसमें लोगों को ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की जरूरत पड़ रही है.
सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजी अस्पतालों ने भी प्रशासन की पहल पर कोरोना मरीजों के लिए बेड बढ़ाए है. संभागीय आयुक्त और मेडिकल कॉलेज रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. समित शर्मा ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही सभी जगहों पर जिला कलेक्टर ने बेड स्ट्रेंथ बढ़ाने का प्लान बनाया था. जिसमें ज्यादा फोकस आईसीयू और ऑक्सीजन बेड पर रखा गया है.
पढ़ेंःकोरोना की दूसरी लहर के बीच पुलिसकर्मियों के लिए जारी हुए विशेष दिशा-निर्देश
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से लगातार बजट मिल रहा है. राज्य सरकार ने करीब 20 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी की है. महात्मा गांधी अस्पताल की अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा के अनुसार हमारे पास 400 बेड रिजर्व किए गए हैं. अभी संख्या बढ़ने पर 50 बेड बढ़ाए जा रहे हैं. इनमें 12 आईसीयू बेड बढ़ाए हैं बाकी सामान्य ऑक्सीजन बेड है. कॉटेज वार्ड मेंऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए गए हैं. डॉ बेहरा के अनुसार अस्पताल में अब सिर्फ 13 बेड ही हैं, जिन पर ऑक्सीजन प्वाइंट नहीं है.
डे-केयर से बेड ऑक्यूपेंसी कम होगी
जिला प्रशासन ने जोधपुर में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए डे-केयर सुविधा भी प्रारंभ कर दी है. इससे वे मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं, लेकिन उन्हें एंटीबायोटिक की जरूरत है. वे अस्पताल आकर उपचार लेकर कुछ देर बाद वापस घर जा सकते हैं. इनमें पोस्ट कोविड मरीज भी है. वर्तमान में एमडीएमएच में ही 45 मरीज डे केयर से उपचार ले रहे हैं.