राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: भारत स्काउट गाइड के राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव का हुआ समापन

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जयपुर के तत्वावधान में कब-बुलबुल उत्सव का पांच दिवसीय जोधपुर में आयोजित हुआ. सोमवार को समापन समारोह के दौरान स्काउट गाइड कब-बुलबुल ने छोटे स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए. पांच दिवसीय शिविर में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड के सदस्यों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया.

State Level Utsav, जोधपुर न्यूज़
जोधपुर में भारत स्काउट गाइड का उत्सव

By

Published : Feb 24, 2020, 8:35 PM IST

जोधपुर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जयपुर के तत्वावधान में कब-बुलबुल उत्सव का पांच दिवसीय जोधपुर में आयोजित हुआ. पांच दिवसीय शिविर में प्रदेश के कुल 373 कब-बुलबुल स्काउट गाइड स्टाफ ने भाग लिया. इस शिविर में पहले दिन सभी कब और बुलबुल स्काउट-गाइड को स्काउटिंग की सामान्य जानकारी दी गई.

कब और बुलबुल ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और अंतिम दिवस पर सभी स्काउट और गाइड कब और बुलबुल को संयुक्त रुप से मैसेंजस॓ कार्यक्रम की जानकारी दी गई. साथ ही इस शिविर में कब बुलबुल से संबंधित कई तरह की गतिविधियां (विशाल गर्जना, वीर घटना, बुलबुल बड़ी सलामी, गीत-संग्रह, जंगल के खेल, तारा की कहानी) और कई तरह के आयोजन किए गए. इस दौरान बच्चों को स्काउट गाइड की विभिन्न गतिविधियों को समझाया गया.

जोधपुर में भारत स्काउट गाइड का उत्सव

पढ़ें:स्पेशल: अब पशुओं को भी मिल सकेगा पोषक आहार, काजरी ने खारे पानी से तैयार किया 'चारा चुकंदर'

सोमवार को समापन समारोह के दौरान स्काउट गाइड कब-बुलबुल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए. पांच दिवसीय शिविर में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड के सदस्यों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के समापन के दौरान अधिकारियों के साथ ही स्काउट गाइड के क्लब के सदस्य और स्टाफ मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details