राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: एक दिन में सर्वाधिक 630 मामले आए सामने, 10 की मौत, शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन - corona positive

जोधपुर में एक दिन में सर्वाधिक 630 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबर 5 बजे तक शहर में लॉकडाउन की घोषणा की है.

lockdown in jodhpur, corona case in jodhpur
जोधपुर में लॉकडाउन

By

Published : Sep 25, 2020, 3:41 AM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक 630 मामले सामने आए. वहीं, 10 लोगों की मौत भी हो गई. जिसके बाद प्रशासन ने शुक्रवार रात से सोमवार सुबर तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. जोधपुर में कोरोना के टोटल मामले 23033 पहुंच गए हैं और मरने वालों की संख्या भी 326 हो गई है. सितंबर महीने में जिले में 153 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

कलेक्टर के आदेश की कॉपी

पढ़ें:फतेहपुर: एक ही परिवार के 19 सदस्य कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने शहर में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबर 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं की छूट रहेगी. शनिवार को होने वाली परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को भी लॉकडाउन से छूट रहेगी. गुरुवार को जोधपुर में 630 कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि राज्य स्तर पर जारी होने वाली सरकारी रिपोर्ट में जोधपुर में सिर्फ 308 संक्रमित बताए गए हैं. इनमे सर्वाधिक 59 रोगी जिले के फलौदी में पाए गए हैं.

लॉकडाउन में किन-किन चीजों की छूट रहेगी

  • सरकारी कर्मचारियों को ड्यूटी पर जाने की छूट रहेगी.
  • बैंक, डेयरी, एटीएम, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.
  • सब्जी मंडी में रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक काम चालू रहेगा.
  • पंचायत चुनावों की तैयारी कर रहे कर्मचारी और अधिकारियों को छूट रहेगी.
  • मेडिकल की दुकानें खुली रहेंगी और उनपर काम करने वाले स्टाफ को भी काम पर जाने की छूट रहेगी.
  • आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन वाली इकाइयां चालू रहेंगी.
  • परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को केवल एक सहयोगी के साथ जाने की छूट रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details