राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थानी फिल्म विकास संघर्ष समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, रीफ फेस्टिवल को रद्द करने की मांग

जोधपुर में राजस्थानी फिल्म विकास संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने रीफ फेस्टिवल को रद्द करने की मांग की है.

राजस्थानी फिल्म विकास संघर्ष समिति, Rajasthani Film Development Sangharsh Samiti
राजस्थानी फिल्म विकास संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 17, 2021, 7:50 PM IST

जोधपुर. राजस्थानी फिल्म विकास संघर्ष समिति ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि राजस्थानी फिल्मों के फेस्टिवल कराने के नाम पर राजस्थानी फिल्मों के स्थान पर विदेशी और शॉर्ट फिल्म को शामिल किया गया है. इसलिए इस फेस्टिवल रद्द करने और राजस्थानी फिल्मकारो और कलाकारों का अपमान करने के कारण सरकारी अनुदान समाप्त करने की मांग की है.

राजस्थानी फिल्म विकास संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

अध्यक्ष ओम साहू ने बताया कि राजस्थान इंटरनेशनल फेस्टिवल का आयोजन जोधपुर में 21 मार्च से किया जा रहा है, जबकि इस फेस्टिवल में राजस्थान सरकार के कला और संस्कृति विभाग ने 5 लाख का अनुदान दिया है, उसके बावजूद भी इस फेस्टिवल में राजस्थानी फिल्मों को शामिल नहीं किया है.

राजस्थानी फिल्मों को शामिल करने के लिए निर्माताओं से 10000 रुपये की राशि की मांग की गई है ओर यह आयोजन पूरी तरह कॉमर्शियल फेस्टिवल के रूप में लघु फिल्में विदेशी फिल्में दिखाई जाती है, जिससे राशि वसूल की जाती है.

पढ़ें-भरतपुर में दंगल का फाइनल हारी पहलवान बबीता फोगाट की ममेरी बहन, हरियाणा में जाकर की खुदकुशी

ज्ञापन देने आए लोगों ने मांग की है कि इस फेस्टिवल पर तुरंत रोक लगाई जाए और राजस्थानी फिल्मों के नाम से जो राशि उठाई जाती है, उन पर राज्य सरकार तुरंत रोक लगाई जाए. इस मौके पर विष्णु सरगरा समीर खान दिनेश राजपुरोहित अर्जुन शर्मा ओम साउ डूंगरचंद सोनी नरपत सिंह गौड़ शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details