जोधपुर. राजस्थानी फिल्म विकास संघर्ष समिति ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि राजस्थानी फिल्मों के फेस्टिवल कराने के नाम पर राजस्थानी फिल्मों के स्थान पर विदेशी और शॉर्ट फिल्म को शामिल किया गया है. इसलिए इस फेस्टिवल रद्द करने और राजस्थानी फिल्मकारो और कलाकारों का अपमान करने के कारण सरकारी अनुदान समाप्त करने की मांग की है.
अध्यक्ष ओम साहू ने बताया कि राजस्थान इंटरनेशनल फेस्टिवल का आयोजन जोधपुर में 21 मार्च से किया जा रहा है, जबकि इस फेस्टिवल में राजस्थान सरकार के कला और संस्कृति विभाग ने 5 लाख का अनुदान दिया है, उसके बावजूद भी इस फेस्टिवल में राजस्थानी फिल्मों को शामिल नहीं किया है.