जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में रविवार को फुल कोर्ट की मीटिंग हुई, जिसमें कई बड़े निर्णय लिए गए. इसमें नए साल से राजस्थान हाईकोर्ट को पूरी तरह से ई-कोर्ट में कन्वर्ट करने का निर्णय भी लिया गया.
मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति ने बताया, कि ये बहुत ही जरूरी था, क्योंकि इससे एनवायरमेंट को भी फायदा होगा और समय की बचत होगी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा, कि इस व्यवस्था में ढलने के लिए हम सभी को समय लगेगा. उम्मीद है, कि 6 महीने में हम पूरी तरह से इसे अपना लेंगे. उन्होंने ये भी कहा, कि जो फाइलिंग की जाती है, वो भी अब सॉफ्ट कॉपी में ही फाइल की जाएगी, जवाब भी सॉफ्ट कॉपी में फाइल किए जाएंगे, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी.