राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नुपूर शर्मा के समर्थक की हत्या का मामला : भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को किया तलब, NIA से जांच को लेकर याचिका...

भीलवाड़ा में एक युवक की हत्या नुपूर शर्मा के बयानों के समर्थन करने के चलते कर दी गई (Youth murder in Bhilwara for supporting Nupur Sharma) थी. इस संबंध में एक याचिका पेश की गई है, जिसमें पुलिस पर मामले में सख्त कार्रवाई नहीं करने और इसकी जांच एनआईए से करवाने की गुहार लगाई गई है. याचिका की सुनवाई में कोर्ट ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को केस डायरी के साथ अगली सुनवाई पर व्यक्तिगत रूप से तलब किया है.

Rajasthan High Court hearing Youth murder in Bhilwara for supporting Nupur Sharma
नुपूर शर्मा के समर्थक की हत्या का मामला: भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को किया तलब, एनआईए से जांच को लेकर याचिका

By

Published : Jul 27, 2022, 9:48 PM IST

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ के जस्टिस दिनेश मेहता की अदालत ने एक विविध आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को अगली सुनवाई पर व्यक्तिगत रूप से तलब किया (Court hearing in youth murder in Bhilwara) है. नुपूर शर्मा के बयानों पर समर्थन करने पर सबसे पहले राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में आदर्श तापडिया को सरेराह चाकू से गर्दन काटकर मार दिया गया था. जिसके खिलाफ नामजद एफआईआर के बावजूद अभी तक पुलिस की ओर से लीपापोती की जा रही है.

अपने भाई की निर्मम हत्या से आहत हुए मंयक तापडिया ने अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित के जरिए हाईकोर्ट में याचिका पेश की. याचिका में पुलिस द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर एनआईए से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की गुहार की गई है. अधिवक्ता राजपुरोहित ने कहा कि सरेराह आरोपियों ने आदर्श की गर्दन काट दी, लेकिन पुलिस ने आज तक नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया है. कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को 3 अगस्त को केस डायरी सहित तलब किया है. राजस्थान में यह सबसे पहला मामला था, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई जिसके चलते उदयपुर में दूसरा मामला सामने आ गया था.

पढ़ें:Rajasthan Big News : अब अलवर में पूर्व ग्रंथी के केश काटे, गर्दन काटने आए थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details