जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय ने अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थों को डिस्पोजल करने के लिए स्व प्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता और न्यायाधीश मनोज गर्ग की खंडपीठ के समक्ष शुक्रवार को सुनवाई के दौरान यूनियन ऑफ इंडिया के एएसजी मुकेश राजपुरोहित ने मुख्य विस्फोटक नियंत्रक नासिक की ओर से तैयार प्रस्तावित नियमों की कॉपी पेश करते हुए कहा कि फाइल केन्द्र सरकार के सम्बंधित विभाग को अंतिम मंजूरी के लिए भेज दी गई है.
उन्होने न्यायालय से निवेदन किया कि चार सप्ताह का समय दिया जाए, ताकि केन्द्र सरकार की ओर से उस पर आवश्यक कार्य किया जा सके और अंतिम मंजूरी मिलने पर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया जायेगा. न्यायालय ने 03 सितम्बर 2021 तक का समय दिया है.