जोधपुर. जिले में कोरोना ग्रसित इलाकों में कर्फ्यू होने के कारण कई लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जिसके चलते लोगों के पास पहले से निकाली गई कैश भी खत्म हो चुकी है. लॉकडाउन की वजह से वे बैंक और एटीएम भी नहीं जा पा रहे हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए डाकघर डिपार्टमेंट द्वारा सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में कैंप लगाए जा रहे हैं.
डाक विभाग कर्फ्यू इलाकों में दे रहा पैसे निकलवाने की सुविधा बता दें कि इस कैंप में कोई भी व्यक्ति अपने खाते से 10 हजार रुपये तक की कैश पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट के जरिए निकलवा सकता है, लेकिन जरूरी यह है कि पैसे निकालने वाले का खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट के कर्मचारी नरेश कुमार का कहना है कि वर्तमान समय में कोरोना को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कुछ लोगों के बैंक खातों में पैसे डाले गए हैं. वहीं कुछ लोग अपने घरों से बैंक और एटीएम तक नहीं जा पा रहे हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट द्वारा सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में यह कैंप लगाया जा रहा है.
पढ़ें-रैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल! 'रिव्यू जारी...इसके परिणाम निर्भर करेंगे की रखना है या वापस करना है
बता दें कि यह कैंप इसलिए लगाया जा रहा है कि पैसे निकालने को लेकर आम जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और लोग अपना घर खर्च आसानी से चला सकें. देखा जाए तो इस महामारी के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा भी आम जनता के लिए हर संभव मदद और प्रयास किए जा रहे हैं.