राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Kidnapped Child From Sidewalk: औलाद नहीं थी तो 1000 रुपए देकर करवाया बच्चे का अपहरण, जानिए पूरा माजरा...

जोधपुर में बच्चे को अगवा करने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला को संतान नहीं हुआ तो उसने दो युवक को एक हजार रुपए देकर हायर किया और शहर में बच्चे की रैकी के लिए भेज दिया. इसके बाद युवकों ने फुटपाथ से सोमवार देर रात एक बच्चे को उठा लिया और महिला को सौंप दिया. पढ़िए पूरी खबर...

Police recovered kidnapped child in Jodhpur
अपहरण हुए बच्चे की तस्वीर

By

Published : May 24, 2022, 11:13 PM IST

Updated : May 25, 2022, 1:31 PM IST

जोधपुर. उदय मंदिर थाना पुलिस ने सोमवार देर रात को थाना क्षेत्र में आरटीडीसी होटल के पास फुटपाथ पर सो रहे मजदूर परिवार के बेटे के अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले की इतला मिलने के आठ घंटे में बच्चा बरामद कर (Police recovered kidnapped child in Jodhpur) लिया.

डीसीपी भरत भूषण यादव ने बताया कि एक महिला के कोई संतान नहीं है. इसलिए उसने दो युवकों को अपने लिए एक बच्चा लाने को कहा था. इसके लिए उसने युवकों एक हजार रुपए की पेशगी दी थी. लाने के बाद और रुपए देना था. इसको लेकर डील चल रही थी, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि महिला के काम के लिए युवक कई दिनों से फुटपाथ पर सोने वाले लोगों की रेकी कर रहे थे. सोमवार रात करीब 12 बजे झालावाड़ से आए मजदूर गिरिराज का परिवार गहरी नींद में था. उस समय दोनों युवक वहां पहुंचे और सावधानी पूर्वक बच्चे प्रदीप को उठाया और लेकर चले गए. सुबह करीब पांच बजे गिरिराज की पत्नी उठी तो उसने देखा कि उसके 4 साल का बेटा प्रदीप मौके पर नहीं है.

Kidnapped Child From Sidewalk

पढ़े:Rape Case in Banswara: 11वीं की छात्रा का अपहरण के बाद दुष्कर्म के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार

उसने गिरिराज को बताया और आस-पास फुटपाथ पर सो रहे दूसरे लोगों को भी बताया रोते बिलखते दोनों पति-पत्नी सुबह 5:30 बजे उदय मंदिर थाने पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही थाना अधिकारी अमित सियाग भी थाने पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचना देकर अलग-अलग टीमें बनाकर बच्चे की तलाश शुरू की. डीएसटी टीम को भी शामिल किया. इसके लिए अभय कमांड में बैठकर आसपास के सैकड़ों कैमरे तलाशे गए, जिसमें अपहरण करने वाले दोनों युवक नजर आए. एक जगह मोटर साइकिल का नंबर साफ नजर आने के बाद पुलिस अपहरण करने वालो के पास पहुंची. दोनो युवकों को पुलिस ने दस्तयाब किया.

पढ़े:जोधपुर के ज्वेलर की अपहरण कर हत्या का मामला: ज्वेलर्स ने मोर्चरी के बाहर किया प्रदर्शन, लापरवाही को लेकर जांच की मांग

पूछताछ में उन्होंने बताया कि कागा क्षेत्र में रहने वाली महिला रेखा अपने पति से अलग रह रही है, उसके कोई संतान नहीं है. उसने उन्हें छोटा बच्चा लाने के लिए रुपए देने शुरू किए, जिसके चलते आरोपी युवक बंटी और आकाश ने प्रदीप का अपहरण किया. डीएसटी टीम के सब इंस्पेक्टर दिनेश डांगी की टीम ने रेखा के घर से प्रदीप को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा.

श्मशान की तरफ बाइक मुड़ी तो बढ़ी चिंताः पुलिस की टीमों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद अभय कमांड सेंटर पर बैठकर अलग-अलग कैमरे तलाशने शुरू किए. कई कैमरे तलाशने के बाद जब युवक नजर आए और लगातार कैमरे देखने पर जब उनकी बाइक काका शमशान की ओर मुड़ी तो पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए. युवकों के बच्चे को शमशान की तरफ जाने से कई तरह की शंकाए पैदा हो गई. खास तौर से कहीं बच्चे की नरबली न हो जाए. इसके बाद और तेजी से टीमों ने प्रयास शुरु किए. इस बीच बाइक की पहचान होने से अपहरण करने वालो तक पुलिस पहुंच गई और बच्चे की बरामदगी से अधिकारियों की जान में जान आई.

Last Updated : May 25, 2022, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details