जोधपुर.प्रदेश सहित पूरे देश में लॉक्ड आउट किया गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के हर राज्य को 14 अप्रैल तक लॉक डाउन करने की घोषणा की है. इसके साथ ही लॉक डाउन के दौरान आपातकालीन सेवाओं को चालू रखने के भी राज्य और केंद्र सरकार की ओर से आदेश दिए गए हैं. जिनमें सब्जी की दुकान, किराने की दुकान, मेडिकल स्टोर और दूध की दुकान खुली रहेगी. इन दुकानदारों को अब जोधपुर पुलिस की ओर से परमिशन दी जा रही है. साथ ही दुकानों में सामान की कमी ना हो और आम जनता परेशान नहीं हो जिसको लेकर जोधपुर में सभी दुकानदारों को सामान लाने के लिए परमिशन दी जा रही है.
बता दें कि डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में ईस्ट जिले के अंतर्गत आने वाले सभी थाना क्षेत्रों में एसीपी को निर्देश दिए हैं कि, वे लोग गश्त के दौरान अलग-अलग इलाकों में दिखाई देने वाली सभी मेडिकल, किराना, दूध और सब्जी की दुकान चलाने वाले लोगों को परमिशन दे. परमिशन लेटर में दुकान का नाम और मालिक के नाम के साथ उसके गाड़ी नंबर लिखे जा रहे हैं. जिससे कि उन्हें सामान लाने ले जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो.