राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च, आमजन से घरों में रहने की अपील

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जोधपुर के उदय मंदिर और नागोरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लागू है. इसकी पालना को लेकर गुरुवार को डीसीपी धर्मेंद्र कुमार यादव सहित तमाम आला अधिकारियों ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला है. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.

Jodhpur news, Police flag march, curfew affected areas
कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च

By

Published : Apr 23, 2020, 3:37 PM IST

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के चलते जोधपुर के साथ-साथ पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. जोधपुर के उदय मंदिर और नागोरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में कोरोना के अत्याधिक मरीज सामने आने के बाद हॉट-स्पॉट क्षेत्र घोषित किया गया है. साथ ही इन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू के नियमों की पालना शक्ति से हो जिसको लेकर गुरुवार को डीसीपी धर्मेंद्र कुमार यादव सहित तमाम आला अधिकारियों की ओर कर्फ्यू इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च

इस दौरान पुलिस की ओर से आम जनता को घरों में रहने की अपील की गई है. फ्लैग मार्च के दौरान लगभग 250 से अधिक पुलिस के अधिकारी और जवान मौजूद रहे. फ्लैग मार्च के समय जोधपुर शहर के भीतरी इलाकों में पुलिस के अधिकारी और जवान गुजर रहे थे. उस समय आम जनता ने अपने घरों से बाहर निकलकर पुलिस कर्मियों का तालियां बजाकर स्वागत किया. साथ ही हौसला अफजाई की.

यह भी पढ़ें-केंद्र कहेगा तो राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों को भी भेजने का करेगी इंतजाम: राजस्थान सरकार

देखा जाए तो जोधपुर शहर में बढ़ रहे मरीजों का आंकड़ा देखने के बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही दूसरे लोगों में कोरोना के संक्रमण नहीं फैले, इसको लेकर पुलिस हर तरीके से आम जनता को घरों में रहने की अपील कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details