ओसियां (जोधपुर). लॉकडाउन के मद्देनजर और जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों कि रोकथाम और तस्करी में लिप्त लोगों कि धरपकड़ के लिये अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अन्तर्गत पुलिस वृताधिकारी ओसियां दिनेश मीणा के निकट सुपरविजन में ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रात में गश्त के दौरान मुखबिर कि सूचना पर ओसियां क्षेत्र के निकटवर्ती कंवरजी कि खेजड़ी (तापू) गांव कि शरहद में कपिल पुत्र भारमलराम जाति सारण के घर पर दबिश देकर तलाशी ली.
इस दौरान घर के पीछे चारे कि टाल के नीचे अवैध रूप से छिपाये गये 142.36 किलोग्राम डोडा पोस्त के कट्टों को बरामद किया गया और आरोपी कपिल को मौके से दस्तयाब किया.