राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः पुलिस ने 142 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त किया बरामद - doda poppy

जोधपुर के ओसियां गांव में लॉकडाउन के चलते पुलिस ने एक व्यक्ति के घर से 142.36 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

जोधपुर की खबर, doda poppy
पुलिस ने डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2020, 5:56 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:31 PM IST

ओसियां (जोधपुर). लॉकडाउन के मद्देनजर और जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों कि रोकथाम और तस्करी में लिप्त लोगों कि धरपकड़ के लिये अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अन्तर्गत पुलिस वृताधिकारी ओसियां दिनेश मीणा के निकट सुपरविजन में ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रात में गश्त के दौरान मुखबिर कि सूचना पर ओसियां क्षेत्र के निकटवर्ती कंवरजी कि खेजड़ी (तापू) गांव कि शरहद में कपिल पुत्र भारमलराम जाति सारण के घर पर दबिश देकर तलाशी ली.

पुलिस ने डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

इस दौरान घर के पीछे चारे कि टाल के नीचे अवैध रूप से छिपाये गये 142.36 किलोग्राम डोडा पोस्त के कट्टों को बरामद किया गया और आरोपी कपिल को मौके से दस्तयाब किया.

पढ़ें-बचपन में शादी हुई थी...बड़ी होने पर युवती ने जाने से मना कर दिया, परिवार पर हमला कर पांच लोगों को किया घायल

फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से अवैध डोडा पोस्त सप्लायर के सबंध में पुलिस गहन पूछताछ और अनुसंधान जारी है. बता दें कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बारहट ने कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थानाधिकारी बाबूराम डेलू, कांस्टेबल भीरमराम, विक्रमसिंह, भाकरराम, हंसाराम,धर्माराम को पुरूष्कृत करने कि घोषणा की है.

Last Updated : May 24, 2020, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details