राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः नई पेंशन योजना लागू करने के विरोध में NPS कर्मचारियों का प्रदर्शन, कलेक्टर को ज्ञापन

जोधपुर में रविवार को जिले के सैकड़ों एनपीएस कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जोधपुर जिला कलेक्टर पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन योजना को वापस बहाल करने की मांग की.

By

Published : Mar 15, 2020, 4:38 PM IST

NPS कर्मचारियों का प्रदर्शन, NPS employees protest
NPS कर्मचारियों का प्रदर्शन

जोधपुर.शहर में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर न्यू पेंशन स्कीम एंप्लॉय फेडरेशन ऑफ राजस्थान के तत्वाधान में रविवार को एक रैली निकाली गई. साथ ही कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर के बाहर प्रदर्शन कर नई पेंशन स्कीम के विरोध में नारेबाजी की.

NPS कर्मचारियों का प्रदर्शन

शहर में कोरोना के कहर को देखते हुए रैली में शामिल सभी लोगों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था. वहीं कर्मचारियों ने बताया कि 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त 4 लाख राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों को सरकार द्वारा पेंशन की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है. जिससे प्रदेश के कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है.

पढ़ेंः जयपुर के दोनों निगमों में अब 11 जोन, हेरिटेज में 4 तो ग्रेटर में 7 जोन

राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों की पेंशन के नाम पर म्यूचल फंड योजना लागू कर रखी है. जिसमें कर्मचारियों के वेतन भत्तों से 10 प्रतिशत राशि और निजी कंपनियों के माध्यम से शहर के मार्केट में निवेश की जा रही है. जिससे कर्मचारियों को काफी नुकसान हो रहा है.

कर्मचारियों का कहना है कि 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारी, अधिकारी और उनके परिवारों की सामाजिक सुरक्षा राज्य सरकार द्वारा छीन ली गई है. इसी को लेकर रविवार को जिले के सैकड़ों एनपीएस कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रैली के माध्यम से जोधपुर जिला कलेक्टर पहुंचे.

पढ़ेंः राजनीतिक संकट के बीच मौज-मस्ती और देव दर्शन कर भोपाल लौटे कांग्रेसी विधायक

जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन योजना को वापस बहाल करने की मांग की. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर समय रहते राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की गई, तो आने वाले समय में कर्मचारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details