जोधपुर.डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ.गुलजारी लाल मीणा ने शुक्रवार शाम को प्राचार्य पद का कार्यभार संभाल लिया. ये कार्यभार उन्हें अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. वीडी शर्मा ने दिया, क्योंकि कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस राठौड़ भी शुक्रवार को खुद ही रिलीव होकर बीकानेर मेडिकल कॉलेज ज्वाइन करने के लिए निकल गए.
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य ने संभाला पदभार डॉक्टर मीणा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी की मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा की व्यवस्था सुचारू बने, जिससे मेडिकल एजुकेशन के प्रोटोकाल को अपडेट हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज स्तर की व्यवस्था के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज से जुड़े हुए अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था में भी सुचारू बनाने के लिए काम करेंगे. वर्तमान की मौजूद व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी लेने के बाद उनका प्रयास रहेगा कि इसमें इजाफा हो.
ये पढ़ेंःजोधपुरः 40 हेड कांस्टेबल ओर 57 कांस्टेबल का तबादला, शिकायत के आधार पर भी हुए कुछ तबादले
डॉक्टर मीणा ने कहा कि राज्य सरकार के जितने भी प्रोजेक्ट वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में चल रहे हैं, उन सभी को पूर्ण करना भी उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही योजनाओं का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक करेंगे, जिससे कि जनता को लाभ मिल सके. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर प्राचार्य ने कहा कि पूरी दुनिया में इसको लेकर चुनौती मान लिया गया है. ऐसे में मेरी जनता से अपील है कि वह अपने मनोबल मजबूत रखें. जनता का निजी बचाव इसमे काफी महत्त्वपूर्ण होगा. छोटी छोटी बातों का ध्यान रखने से फायदा होगा. ग्रामीण क्षेत्र में इसको लेकर क्या चल रहा है इसके लिए सीएमएचओ और जॉइंट डायरेक्टर के साथ मीटिंग करेंगे.
ये पढ़ेंःजोधपुर: प्रशासन के फूले हाथ-पांव, जर्मनी से आए 140 पर्यटकों की आनन-फानन में स्क्रीनिंग
गौरतलब है कि डॉ. मीणा को गत दिनों ही सरकार ने बीकानेर मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया था. लेकिन प्राचार्य बनाने के दो दिन बाद ही उनका तबादला जोधपुर मेडिकल कॉलेज कर दिया गया. यहां के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौड़ को बीकानेर लगाने के आदेश जारी कर दिए गए. कुछ दिनों तक दोनों डॉक्टर अपने-अपने पद पर बने रहे. लेकिन सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव वैभव गालरिया ने फोन कर निर्देश दिए तब दोनों आनन-फानन में रिलीव होकर रवाना हुए.