जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 से 14 अप्रैल तक देश में टीका उत्सव मनाने की घोषणा की थी, लेकिन रविवार को 11 अप्रैल टीका अफसरों के पहले दिन ही कोरोना टीका का टोटा बना रहा जोधपुर में ज्यादातर वैक्सीनेशन साइट पर टीकाकरण नहीं हुआ और लोगों को बैरंग लौटना पड़ा.
टीकाउत्सव के पहले दिन ही टीके का टोटा बता दें कि रविवार को जोधपुर में सिर्फ 8 से 10 हजार टीकों की डोज थी, वो सुबह पहले एक-दो घंटे में ही खत्म हो गई. जिससे जो लोग 10 बजे के बाद टीकाकरण साइट पर पहुंचे. उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. वहीं, सभी जगह पर एक ही जवाब मिला दो दिन बाद आइए तो टीका लगेगा.
पढ़ें:राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ और जोधपुर मुख्यपीठ में अब होगी ऑनलाइन सुनवाई
इधर, जोधपुर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह का कहना है कि अब हम अगला टीकाकरण का दौर डोज मिलने के बाद ही शुरू कर पाएंगे. उन्होंने जोधपुर वासियों से अपील की है कि वह अब टीकाकरण की डोज के बाद इससे चुके नहीं, समय रहते सुरक्षा चक्र प्राप्त करें.
गौरतलब है कि जोधपुर में प्रतिदिन 35 हजार लोगों को टीके लग रहे थे. शनिवार को यहां संभाग स्तरीय स्टोरेज यूनिट में टीके खत्म हो गए है. उसके बाद जोधपुर में प्रमुख साइट पर जो स्टॉक था, वह भी रविवार सुबह को खत्म हो गया.