जोधपुर.शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले में खास बात यह है, इसके लिए युवक ने पहले बालिका का अपहरण किया और उसे करीब ढाई घंटे तक अपने कब्जे में रखा.
बता दें, बालिका के अपहरण के दौरान और युवक उसके साथ थे. बालिका वापस अपने घर पहुंची तो उसने परिजनों को आपबीती बताई. इस पर परिजनों ने शास्त्री नगर थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी है. मामले की जांच एसीपी नूर मोहम्मद कर रहे हैं. उन्होंने थाना अंतर्गत घटनास्थल का मौका मुआयना किया.