जोधपुर. राहुल गांधी के बयान पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. जोधपुर में आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका बयान भारतीय महिलाओं के लिए शर्मनाक है. मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी इतना भद्दा बयान देने के बाद कहते है कि माफी नहीं मांगेंगे पर यह गलत है उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राहुल गांधी पर अपने शब्दों के तीखे प्रहार किए बता दें कि शनिवार को जोधपुर में बतौर संभाग प्रभारी पंचायत चुनाव की बैठक लेने आए मेघवाल ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल संसद में पास किया है, वह केंद्र के अधिकार का बिल था और उसे कोई सरकार लागू करने से मना नहीं कर सकती. इसके बावजूद अनुभवी नेता अशोक गहलोत का यह बयान कि प्रदेश सरकारों को संशोधन बिल लागू नहीं करना चाहिए यह समझ के बाहर है.
पढ़ेंः जोधपुरः एसएन मेडिकल कॉलेज में आधार कार्ड से बन रही परामर्श पर्ची, मरीज और परिजन हो रहे परेशान
देश के आर्थिक हालात की बात पर मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी स्टेकहोल्डर से मिल रहे हैं और जल्दी आर्थिक हालात सुधरेंगे. हैदराबाद एनकाउंटर के सवाल पर टिप्पणी करने से मना करते हुए मेघवाल ने कहा कि हम चाहते हैं ऐसी न्याय व्यवस्था हो जिससे कि आम आदमी का विश्वास बने. देश में संशोधन बिल लागू होने के बाद के हालातों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आरोप लगाता हूं कि कांग्रेस सभी को भड़का रही है जिससे ऐसे हालात उपजे हैं. लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है.
पढ़ेंः जोधपुर: लोन दिलाने का झांसा देकर महिलाओं से ठगी, आरोपी फरार
वहीं, अशोक गहलोत की तरफ से यह कहा जाना कि नरेंद्र मोदी का मुकाबला राहुल गांधी ही कर सकते हैं इस पर मेघवाल ने कहा कि 2014 और 2019 का चुनाव जनता ने देखा है. भाजपा के नेता सभी तपे तपाए हैं और राहुल गांधी की स्थिति क्या है यह तब देखने को मिली जब उनके बयान पर बवाल हो रहा था और वह हंस रहे थे.